शिक्षास्वास्थ्य

पोसालिया स्कुल मे किया सूर्य नमस्कार का पूर्व अभ्यासप्रार्थना सभा के अन्तर्गत सूर्य नमस्कार का पूर्वाभ्यास किया

पोसालिया(प्रवीण सिंह राव)

कस्बे में बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे सूर्य नमस्कार” कार्यक्रम राज्य के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में प्रार्थना सभा के अन्तर्गत सूर्य नमस्कार का पूर्वाभ्यास आयोजन किया गुरुवार को राज्य की समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में प्रार्थना सभा के अन्तर्गत “सूर्य नमस्कार के आयोजन किया जाएगा सूर्य नमस्कार योगासनों में सर्वश्रेष्ठ है। यह अकेला अभ्यास ही हमारे सम्पूर्ण शरीर का व्यायाम करा देता है। इसके दैनिक अभ्यास से हमारा शरीर निरोगी, स्वस्थ और चेहरा ओजपूर्ण हो जाता है। महिलायें हों या पुरुष, बच्चे हों या वृद्ध, सूर्य नमस्कार सभी के लिए बहुत लाभदायक होता है|
सूर्य नमस्कार का पूर्व अभ्यास योग प्रशिक्षक ललित मीणा, कुसुम द्वारा सभी विधार्थियो को पूर्व अभ्यास करवाया गया संस्था प्रधान शशि चौरडिया,जैसा राम मीणा, , नरेन्द्र सिंह जोधा, जब्बर सिंह चौहान,भंवर लाल परमार,अरविन्द छीपा,रौनक बामनिया, मुक्ता,मांगी लाल मीणा,गणेश राम मीणा, राम लाल बीएड प्रशिक्षु खुश्बू राव, संतोष कँवर, अंजलि मौजूद रहे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button