व्यापारशिक्षा

सिरोही के दीक्षित दवे ने यूपीएससी द्वारा आयोजित श्रम प्रवर्तन अधिकारी परीक्षा में देश मे किया प्रथम स्थान प्राप्त,

सिरोही(हरीश दवे)।

शुक्रवार को यूपीएससी द्वारा आयोजित श्रम प्रवर्तन अधिकारी परीक्षा का परिणाम जारी किया गया। जिसमें सिरोही के दीक्षित दवे ने पूरे भारतवर्ष में प्रथम स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया। दीक्षित दवे के पिता उमाशंकर दवे ने बताया कि बचपन से ही दीक्षित होनहार छात्र रहा है। दीक्षित की प्रारंभिक शिक्षा सिरोही मे हुई। दवे ने आठवीं बोर्ड में जिले की मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। उसके उपरांत दसवीं में 95% प्राप्त किये। बारहवीं उत्तीर्ण कर क्लैट की परीक्षा पास कर राजीव गांधी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पटियाला से वकालत की डिग्री प्राप्त की। वर्तमान मे सर्वोच्च न्यायालय में पदस्थापित है।
नौकरी के साथ ही उन्होंने तैयारी जारी रखी जिसके बाद उनका चयन UPSC के माध्यम से सहायक श्रम आयुक्त के पद पर ऑल इंडिया में 6वीं रैंक पर हुआ। एवं शुक्रवार को UPSC द्वारा जारी परिणाम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी के पद पर पूरे भारत मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। दीक्षित ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों एवं सहपाठियों को दिया।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button