जिला कलेक्टर के अनुपम नवाचार “छात्रा पुलिस संवाद” कार्यक्रम का शनिवार को हुआ आगाज

उपखंड अधिकारियों और पुलिस उपाधीक्षकों के साथ जिले की 680 छात्राओं ने किया थाने का भ्रमण
सिरोही(हरीश दवे)।

जिला कलेक्टर शुभम चौधरी के एक अनुपम नवाचार “छात्रा – पुलिस संवाद कार्यक्रम” का शनिवार को जिले के समस्त उपखंडों में आगाज़ हुआ।
इन उपखंडों में जिले के समस्त उपखंड अधिकारियों व पुलिस उपअधीक्षकों ने मिल के छात्राओं को पुलिस थाने का भ्रमण करवाया। इस दौरान छात्राओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली को समझा उन्होंने विभिन्न विभागों का भ्रमण किया इस दौरान वे बेहद उत्साहित नजर आई।
जिला कलेक्टर शुभम चौधरी ने बताया कि जिले में शुरू किए गए इस नवाचार का मुख्य उद्देश्य जिले की छात्राओं को अपराध के विरुद्ध आवाज उठाने के लिए प्रेरित करना,नए कानूनों की जानकारी देना साथ ही आत्मविश्वास पैदा करना है। इस नवाचार के माध्यम से जहां बालिकाओं में एक विश्वास पैदा होगा वहीं उन्हें पुलिस की कार्य प्रणाली की जानकारी भी मिल पाएगी साथ ही उन्हें पुलिस थाने में जाकर अपनी पीड़ा बताने में जो हिचक होती है वो भी दूर हो पाएगी। उन्होंने बताया कि जिले की महिला आबादी को सुरक्षित रखना, उनमें आत्मविश्वास पैदा करना तथा उनके खिलाफ होने वाले किसी भी प्रकार के अत्याचार,प्रताड़ना,अपराध के विरुद्ध वे आवाज उठा सके ऐसा मनोबल देना इस नवाचार का प्रमुख ध्येय है। इस नवाचार के माध्यम से बालिकाएं पुलिस में अपना भविष्य बनाने के संबंध में जानकारी भी ले सकती है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत के दिन प्रथम शनिवार को जिले की 680 छात्राओं ने 17 थानों का भ्रमण किया,पुलिस की कार्यप्रणाली की जानकारी ली साथ ही अपनी जिज्ञासा भी शांत की।इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक थाने पर हर शनिवार को 40 छात्राएं विजिट करेगी और आने वाले दिनों में कक्षा 11-12 की प्रत्येक छात्रा को इस से जोड़ा जाएगा।
छात्राओं की पुलिस थाने में विजिट के दौरान पुलिस स्टाफ ने भी छात्राओं का पूरी गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके सब सवालों का जवाब दिया। पुलिस स्टाफ ने प्रत्येक छात्रा को यह विश्वास दिलाया कि वे पुलिस के साथ अपनी प्रत्येक समस्या को साझा कर सकती है पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है साथ ही छात्राओं ने भी थाना विजिट के दौरान अपने प्रत्येक सवाल का जवाब प्राप्त कर खुशी व्यक्त की।छात्राओं ने इस अनुपम नवाचार के लिए पुलिस व प्रशासन का धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की बदौलत आमजन और पुलिस में एक महत्वपूर्ण रिश्ता कायम होगा जो जिले में महिला अपराधों में कमी लाने में सहायक सिद्ध होगा।



संपादक भावेश आर्य