देशब्रेकिंग न्यूज़राज्यविश्व

बालिकाओं ने पुलिस थाना कोतवाली का किया अवलोकन, उपखण्ड अधिकारी सिरोही व पुलिस अधिकारियों ने किया सम्बोधित,

सिरोही(हरीश दवे)।

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही की बालिकाओं ने सदर थाना सिरोही का अवलोकन किया ।प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री एवं कार्यक्रम प्रभारी गोपाल सिंह राव ने बताया कि बालिकाओं को थाने की समस्त गतिविधियों की जानकारी जानने व समझने के लिए विभागीय अधिकारियों के आदेश अनुसार थाणे का अवलोकन कराया ।पुलिस निरीक्षक कैलाशदान बारहठ ने स्वागत कक्ष, रोजनामचा ,ग्राम अपराध पंजिका ,मुख्य आरक्षक कक्ष,कोत , मुख्य आरक्षक अपराध कक्ष ,पुरुष हवालात, महिला हवालात ,कंप्यूटर कक्ष,कार्यालय थाणा अधिकारी ,महिला डेस्क- बाल कल्याण अधिकारी ,रीडर कक्ष की जानकारी विस्तार से दी ।पुलिस उपाधीक्षक मुकेश चौधरी ने साइबर अपराध,यातायात नियमों के पालन,पुलिस की कार्य प्रणाली व कार्यों पर प्रकाश डाला ।सिरोही उपखण्ड अधिकारी अभिषेक चारण ने बालिकाओं को दुर्घटनाओं के रोकथाम ,अपराधियों की तुरंत शिकायत कर बेखौफ जीवन की सीख दी ।बालिकाओं को नियमित अध्ययन कर अपने सपने पुरे करने तथा देश के जिम्मेदार नागरिक बनने पर जोर दिया ।। कार्यक्रम में व्याख्याता महेन्द्र कुमार प्रजापत,प्रतिभा आर्य ,भगवत सिंह देवडा,तृप्ति डाबी,गोपाल सिंह राव,श्रद्धा सिंदल,कल्पना चौहान ,रीना कोटेसा ,मुख्य आरक्षक सचिन्द्र रतनू, हैड कानिस्टेबल नारायण लाल ,थाणे का समस्त स्टाफ व विद्यालय की बालिकाएं उपस्थित रही ।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button