राज्यविश्व

घर के बाहर ख़डी बाइक चोरी, गांव मे चोरो का आतंक,ग्रामीणों मे डर का मौहाल

पोसालिया(प्रवीण सिंह राव)

पोसालिया गांव मे चोरो का आतंक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है लोगो मे डर का मौहाल बन गया है सोमवार देर रात्रि मालियो का वास मे एक घर के बाहर ख़डी बाइक चोरी हो गयी पोसालिया निवासी कैलाश कुमार पुत्र गोपा राम परिहार नें रिपोर्ट देकर बताया की सोमवार देर रात उसकी बाइक एचएफ डीलक्स RJ24SG2872 उसके घर के बाहर ख़डी थी देर रात चोरो नें घर के बाहर रखी बाइक चोरी कर ली प्रार्थी नें पालडी एम थाना मे रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की गांव मे चोरो नें आतंक मचा रखा है सोमवार देर रात घर, दुकान के ताले तोड़े और घर के बाहर ख़डी बाइक चोरी कर ली लोगो को चोरो के आतंक से भय व्याप्त है पोसालिया गांव मे कही चोरिया हुई लेकिन आज तक चोरियो का खुलासा नहीं हो पाया है

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button