ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

आरयूआईडीपी परियोजना के तहत हो रहे कार्य के संबंध में हेल्पलाइन नम्बर जारी, हेल्प नम्बर पे शिकायत के बाद नही हो रहा समाधान


सिरोही(हरीश दवे) ।

सिरोही शहर में राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना के तहत आरयूआईडीपी के द्वारा सिरोही नगरपरिषद क्षेत्र में जलप्रदाय व सीवरेज योजना के तहत पानी के कनेक्शन व हाउस सीवरेज कनेक्शन करने का कार्य किया जा रहा है। आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता मनीष अरोडा ने बताया कि आमजन के द्वारा लगातार शिकायते मिल रही है कि ठेकेदार के द्वारा कनेक्शन करने के लिए घरों से बिजली उपयोग में ली जा रही है जिससे फ्यूज उड रहें है।
इस संबंध में उन्होंने आमजन से यह अपील की है कि वे इस कनेक्शन करने के कार्य के लिए उपयोग में ली जा रही मशीन व अन्य उपकरण चलाने के लिए अपने घरों से किसी को भी बिजली न देवें। इन मशीनों से उनके घरों में बिजली उपकरणों का नुकसान हो सकता है संवेदक द्वारा इन उपकरणों को चलाने के लिए जनरेटर/डीजी उपयोग में लिया जावेगा। इस कार्य के दौरान आमजन को होने वाली समस्या के समाधान के लिए विभाग द्वारा हेल्पलाइन नंबर 18001800116 जारी किये गये है जिस पर आमजन के द्वारा प्रातः 09.00 बजे से 06.00 बजे तक अपनी शिकायत/सुझाव इस हेल्पलाइन पर दर्ज करवाये जा सकते है, इसके साथ ही अधीक्षण अभियंता ने नगरवासियों से अपील कि है कि वे परियोजना के कार्य में आमजन को असुविधा हो सकती है इसके लिए कार्य के दौरान विभाग का सहयोग करें, ताकि इस परियोजना का कार्य समय पर पूरा कर आमजन को लाभ मिल सकें।। उल्लेखनीय है की सीवरेज कार्यो में विभिन्न ठेकेदारो से एल एन टी कार्य करवाती है।पूर्व में बिछाई पाइप लाईनों में तोड़ फोड़ होने के बाद पड़े खड्डों को दुरस्त करने में एलएनटी के टोल फ्री नम्बर पे मेसेज के बाद कोई कार्रवाई नही होती।गत दिनों हाई बोल्टेज से बड़ी ब्रमपुरी के गिरीश ओझा, श्रीमती कौशल्या त्रिवेदी,पुष्पा त्रिवेदी के घर के उपकरण जल गए वही एलएनटी के ठेकेदार द्वारा सड़क रिपेयर के बाद पत्थर व मलबा नही हटाने से दो व्यक्ति फिसल कर जख्मी हुए जिस पर एलएनटी को हरेक वार्ड में ध्यान रखना चाहिए अन्यथा नालियों में मलबा जमा होने अनेक वार्डो में जल भराव भी होता है।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button