
सिरोही(हरीश दवे) ।

पर्यावरण वन चेतना संबंधित जनजागृति करने के लिये बुधवार को पूरे विश्व में “लैण्ड रेस्टोरेशन, डेजर्टीफिकेशन और ड्रॉट रेजिलिएन्स“ की थीम पर पर्यावरण दिवस मनाया गया।
वनमण्डल सिरोही एवं जिला प्रशासन सिरोही के संयुक्त तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस लव कुश वाटिका, बाहरीघाटा सिरोही में मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर. के. जैन, संभागीय मुख्य वन संरक्षक, जोधपुर, विशिष्ट अतिथि शुभम चौधरी जिला कलेक्टर, पुलीस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल, उपखण्ड अधिकारी आबूपर्वत सालूंके गौरव रविन्द्र मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल, अशोक कुमार जिलिया क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में कस्तूरी प्रशान्त सूले, उप वन संरक्षक, सिरोही ने स्वागत भाषण दिया। सभी अतिथियों को जामुन, करंज, आवला, अरीठा आदि के पौधे भेंट कर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि जैन ने आने वाली पीढीयों के लिए पृथ्वी का पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिए वृक्षारोपण करना अतिआवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को हर वर्ष एक पौधा लगाकर उसकी देखरेख करके बढ़ा करना चाहिये साथ ही उन्होंने सिंगल युज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का भी आह्वान किया एवं बिजली एवं पानी के भी मितव्यय पर भी जोर दिया।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि जिला कलेक्टर शुभम चैधरी ने बताया कि इस वर्ष सिरोही जिले में 10.00 लाख पौधे लगाने के लिए विभिन्न नर्सरियों में जामुन, ऑवला, नीम,
अमलतास, सीताफल, अर्जुन आदि प्रजातियों के पौधे पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने आगामी वर्षा ऋतु में प्रत्येक व्यक्ति से एक पौधा लगाने का आह्वान किया। पुलीस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने बताया की हमने इतने साल प्रकृति का दोहन ही किया है। अब समय आ गया है कि प्रकृति को पुनः लौटाया जाये।
उप वन संरक्षक कस्तूरी प्रशान्त सूले ने पर्यावरण दिवस की थीम पर विस्तार से जानकारी दी तथा अरावली पर्वतमाला के संरक्षण के लिए आमजन को सहयोग करने के लिये आह्वान किया ताकि मरू प्रसार ना हो।
कार्यक्रम में देवीसिंह, मनीषा देवल, राज पंवार, सुमति जीव रक्षा केन्द्र, पावापुरी कृष्णगंज को पर्यावरण संरक्षण एवं वन्यजीव रेस्क्यू में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में निबंध लेखन, पोस्टर, भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित हुई जिसमें विभिन्न विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया। निबंध पोस्टर, भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित हुई जिसमें विभिन्न विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम आरती पटेल, द्वितीय प्रिया कुमारी, तृतीय राधिका मेवाडा, पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम मोहित्य, द्वितीय पुजा कुमार, तृतीय नील माली तथा भाषण प्रतियोगिता में प्रथम कुणाल माली, द्वितीय भावेश माली, तृतीय मोहित्य रहे। विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताआंे को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पुरस्कृत किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में क्षेत्रीय अधिकारी राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल सिरोही द्वारा संभागीय मुख्य वन संरक्षक, जिला कलेक्टर व अन्य अधिकारियों से कपड़े के थैलों का विमोचन करवाया गया तत्पश्चात उपस्थित सभी आगंतुकों को थैले व एक एक पौधा वितरित किया गया जिससे प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग न किया जाए तथा पौधरोपण से धरती को स्वर्ग बनाया जा सके। विभाग द्वारा प्रतिभागियों को एक-एक पौधा लगाने हेतु उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण एवं संर्वधन और पौधारोपण करने की शपथ मुख्य अतिथि आर. के. जैन, मुख्य वन संरक्षक, जोधपुर द्वारा दिलायी गयी।


संपादक भावेश आर्य