
जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगो को वंचित रखना दुर्भाग्यपूर्ण
सिरोही(हरीश दवे)।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि कांग्रेस ने राजस्थान में जन कल्याण के कार्यो को करने में कोई कमी नही रखी है इसलिए लोकसभा चुनावों में उन योजनाओं को लेकर कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगो को उसके बारे में बताए । उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने आते ही इन जनकल्याणकारी योजनाओं को या तो बन्द कर दिया या उसके बजट को रोक दिया है इस कारण अब कांग्रेस सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ आमजन को नही मिल रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। गहलोत रविवार को रेवदर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अच्छी योजनाओं को बन्द करने से लोगो मे नाराजगी है ,बीजेपी सरकार को कांग्रेस की योजनाओं के नामकरण पर आपत्ति थी तो वे उनका नाम बदल कर उसे चालू रखते तो उसका कोई विरोध नही होता । उन्होंने कहा कि जालोर सिरोही के कार्यकर्ताओं व नेताओ के अनुरोध पर ही आलाकमान ने वैभव गहलोत को उम्मीदवार बनाया है तो अब सभी जीते हुए कांग्रेस के विधायकों के बीच यह कॉम्पिटीशन होना चाहिए कि कोंन कांग्रेस का विधायक अपने क्षेत्र से कांग्रेस को अधिक वोट दिलावे। इसी तरह का कॉम्पिटीशन हारे हुए विधायको के बीच होना चाहिए।
गहलोत ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वैभव गहलोत आपके बीच रहकर पूरे लोकसभा क्षेत्र को आगे बढाने के लिए काम करेगा और इस कार्य मे उसको मेरा भी पूरा सहयोग रहेगा और हम दोनों सभी नेताओं को साथ मे लेकर विकास के लिए टीम भावना से काम करेगे।
राज्यसभा सांसद नीरज डाँगी, विधायक मोतीराम कोली, पूर्व विधायक संयम लोढा व जिला कांग्रेसाध्यक्ष आनंद जोशी ने पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत की ओर से सिरोही जिले को दी गई अनेक सौगातों को याद करते हुए कहा कि गहलोत साहब ने जो सौगातें दी है उसको ध्यान में रखते हुए सिरोही जिले को भी अशोक गहलोत के इस कर्ज को चुकाने व रिटर्न गिफ्ट देने का मौका आया है तो हमे भी वैभव गहलोत को अधिक से अधिक वोट दिलाने के लिए कमर कस कर प्रचार में जुट जाना है और घर घर जाकर वोट मांगने का काम खुद को उम्मीदवार समझते हुए करना है।
रेवदर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने जिस गर्म जोशी से सम्मेलन में पहुच कर अशोक गहलोत व उनके सुपुत्र वैभव गहलोत का स्वागत कर दोनों हाथ खड़े कर उनको जीताने का संकल्प लिया उससे लगता है कि अब जिले में कांग्रेस एक जुटता से यह चुनाव लड़ेगी ओर काम करती दिखाई भी देगी।
अशोक गहलोत ने कहा कि जालोर सिरोही लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस पूरी तरह एक जुट है और सभी कार्यकर्ता और नेतागण वैभव गहलोत को सांसद बनाने के लिए फील्ड में उतर गए है और यह चुनाव कैसे जीता जावे उसकी व्यूह रचना तैयार कर रहे है। गहलोत ने रेवदर से कांग्रेस के मोतीराम कोली को विधायक बनाने के लिए जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि 20 वर्षो बाद मतदाताओ ने कांग्रेस पार्टी पर भरोसा कर कांग्रेस को जिताया है इसलिए कांग्रेसजन व मोतीराम कोली जनता के बीच रहकर इस भरोसे पर खरे उतरेंगे। इस जीत की कड़ी में एक नाम वैभव गहलोत का जोड़ने के लिए कार्यक्रया तन,मन व धन से वैभव गहलोत का साथ देगे।
गहलोत हेलीकॉप्टर से उदयपुर के लिए रवाना हुए। वे उदयपुर से मुम्बई पहुच कर वहां प्रवासियों की ओर से रखे गए वैभव गहलोत के अभिनंदन समारोह में भाग लेंगे। इस सम्मेलन में विधायक रतन देवासी,मोतीराम कोली, डॉ समरजीत सिंह,पूर्व मंत्री सुखराम विश्नोई,पूर्व विधायक संयम लोढा सहित जालोर सिरोही जिले के अनेक कांग्रेसी नेतागण व प्रवासी भाग लेंगे।



संपादक भावेश आर्य