निर्वाचन के निर्देशों की पूर्ण सजगता से पालना करें:- जिला निर्वाचन अधिकारी

सिरोही(हरीश दवे)।

जिला निर्वाचन अधिकारी शुभम चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार शाम को जिले के उपखंड अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की वीसी के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी चौधरी ने इस दौरान सभी अधिकारियों को निर्वाचन के कर्तव्यों की पूर्ण तत्परता से पालना करने और आवंटित दायित्वों का सजगतापूर्ण निर्वहन करने की बात कही उन्होंने कहा कि आगामी 26 अप्रैल को आयोजित होने वाले लोकसभा चुनावो में सभी अधिकारी निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित 72 घंटे के दिशा निर्देश और 48 घंटे के दिशा निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें।
इस दौरान उन्होंने ईवीएम और वीवीपेट प्रबंधन,मतदान कार्मिकों के प्रबंधन,निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण, लॉ एंड ऑर्डर,आचार संहिता उल्लंघन एवं निर्धारित प्रारूपों में सूचनाओं के संप्रेषण सहित अन्य विषयों पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने सभी अधिकारियों को जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिले के पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को आपसी समन्वय से काम करने की बात कही।
जिला निर्वाचन अधिकारी चौधरी एवं जिला पुलिस अधीक्षक बेनीवाल ने एसडीएम और सीओ को चेक पोस्ट्स नाकों आदि का आकस्मिक निरीक्षण करने तथा निर्वाचन से संबंधित प्राप्त विभिन्न शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश भी दिए।
इस दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी डॉ दिनेश राय सापेला,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभु दयाल धानिया,सहायक रिटर्निंग अधिकारी सिरोही अभिषेक चारण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे साथ ही जिले के पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।

संपादक भावेश आर्य