देश

राजकीय अल्पसंख्यक बालक छात्रावास में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित  


सिरोही(हरीश दवे) ।

अल्पसंख्यक मामलात विभाग जयपुर द्वारा सिरोही जिला मुख्यालय पर संचालित राजकीय अल्पसंख्यक बालक छात्रावास (50 बैडेड) में प्रवेश चालू है। कार्यक्रम अधिकारी रमेश चौधरी ने बताया कि कक्षा 9 से उच्चतर कक्षाओं/पाठ्यक्रमों/कोचिंग संस्थाओं (विद्यालय/महाविद्यालय/शिक्षा संस्थाएं, व्यावसायिक संस्थाएं आदि) में नियमित रूप से अध्ययनरत अल्पसंख्यक वर्ग (मुस्लिम, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी, ईसाई) हेतु इच्छुक छात्र अपना आवेदन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। आवेदन-प्रपत्र, आवश्यक अर्हताओं/दस्तावेजों संबंधी विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाईट http://minority.rajasthan.gov.in     पर उपलब्ध है। प्रवेश फार्म विभागीय वेबसाईट अथवा जिला कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।
    जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गोपाल जीनगर ने बताया कि छात्रावास में निःशुल्क ठहरने व खाने पीने की गुणवत्ता व्यवस्था एवं आवश्यक समस्त सुविधाएं प्रदान की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यालय दूरभाष 02972-225441 अथवा विभागीय वेबसाईट http://minority.rajasthan.gov.in    पर विजिट करें।। गौर तलब है की पूर्व विधायक संयम लोढा ने कड़ी मशक्कत कर माइनोरिटी छात्रावास के लिए फण्ड लाया व भवन का निर्माण भाजपा सरकार में तेज गति से हो रहा है।यह अलग बात है कि माइनोरिटी छात्रावास व विधि कॉलेज के छात्रों के लिए दोनो भवनों के लिए नगर परिषद, pwd व प्रशाषन ने अभी अधिकृत रास्ता घोषित नही किया जिससे झोप नाला विलुप्त होने की कगार पर है।राज्य मंत्री व सांसद इस बाबत समुचित कार्रवाई करेगे तो छात्रों का कल्याण होगा।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button