राज्य

गाय के गोबर के कागज से बनाई कुमकुम पत्रिका, गौसरंक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु अनूठी पहल

सिरोही(हरीश दवे)।

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष जालोर एवं प्रतिष्ठित व्यापारी श्रवणसिंह राव बोरली के सुपुत्र विकास सिंह के 18 फरवरी को होने वाले विवाह एवं 25 फरवरी को आर्शीवाद समारोह निमित्त गौसंरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु गौमय कागज से पत्रिका बनाने की अनूठी पहल की। गौसंरक्षण को मिलेगा बढावा
भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने बताया की वर्तमान समय में लोगों द्वारा गौवंश का संरक्षण केवल गौशालाओं के माध्यम से करते हैं, लेकिन गौशालाओं में अत्यधिक गौवंश होने के कारण गौपालकों पर आर्थिक दबाव के साथ-साथ उनके संरक्षण में कई प्रकार की समस्याएं आती हैं।विश्व पर्यावरण संरक्षण मिशन के प्रदेश कार्यक्रम प्रमुख गोपाल सिंह राव पोसालिया के अनुसार श्रवण सिंह राव बोरली ने गौ संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण के कार्यों में सदैव नए आयाम स्थापित किये है ।यह कुमकुम पत्रिका भारत के अनेकानेक जन प्रतिनिधियों ,अधिकारियों , मित्रों , समाज बन्धुओं आदि के पास जाएगी ।जिससे अन्यों को भी प्रेरणा मिलेगी । गोबर से बने कागज के उत्पादन में गौवंश के संरक्षण में होने वाली आर्थिक समस्याओं का समाधान संभव हैं, जिसके कारण गौशालाओं एवं गौपालकों को आर्थिक सहयोग होना संभव हैं। पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका पर्यावरण संरक्षण जैसे गंभीर मुद्दें हेतु कई संस्थाएं कार्यरत हैं, इसी क्रम में गोबर से बना यह गौमय कागज पूर्णतः पर्यावरण हेतु शृद्ध हैं एवं इसका पुनः उपयोग भी जा सकता हैं। समाज से मिल रहा सकारात्मक सहयोग भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली के सुपुत्र विकास सिंह के 18 फरवरी को होने जा रहे विवाह की पत्रिका जयपुर स्थित गौकृति के प्रधान संपादक भीमराज ने बताया की गोमय पेपर की कीमत सामान्य कागज के बराबर हैं। उन्होनें बताया की सामान्य कागज के 30 पेडों को काटने पर एक टन कागज तैयार किया जाता हैं लेकिन गाय के गोबर और अन्य सामग्री के उपयोग से बने कागज की पत्रिका आर्थिक एवं पर्यावरण हेतु लाभदायक हैं।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button