धर्मराज्य

संत सत्यानंद महाराज का सिलदर मे स्वागत, राजपुरोहित समाज को नशे से दूर रहना चाहिए- सत्यानंद महाराज

कालंद्री(हरीश दवे)।

निकटवर्ती सिलदर मे समाजसेवी भरतभाई पुरोहित के कृषि फॉर्म पर मोटा मगरा राजपुरोहित समाज की ओर से रविधाम के गादीपती संत श्री 1008 सत्यानंद जी महाराज का सिलदर आगमन पर स्वागत किया गया!
उसके बाद संत सत्यानंद महाराज ने सभी राजपुरोहित समाज बन्धुओ को आशीर्वाद देते हुए कहा की समाज दिन दूनी रात चौगुनी प्रगति करें व आपकी कमाई से धर्म के मार्ग चलकर पुण्य अर्जित करें! संत ने समाज मे फेल रही नशा,अमल अफीम समेत अन्य कुरीतियों को उखाड़ फेकने का आव्हान करते हुए समाज उत्थान की बात की! उन्होंने बताया की समाज का युवा नशे से दूर रहे क्योंकि नशा नाश का द्वार है! संत ने समाज को अपने माता पिता की सेवा व मर्यादा का पालन करने व गौमाता समेत अन्य पशु पक्षीयो की सेवा करने का संकल्प दिलाया, उन्होंने बताया की राजपुरोहित समाज हमेशा परहित मे जीता है. पुरोहित का भावार्थ ही परहित होता है!
रविधाम के गादीपती संत सत्यानंद महाराज का आशीर्वाद लेने वालों मे मोटा मगरा के अध्यक्ष भरत पुरोहित ,हेमंत पुरोहित,गीमाराम गोलाना, मफललाल गोलाना,रमेश राजगरु,कानाराम मेरमण्डवाड़ा, जेठाराम मेरमण्डवाड़ा, ललित सिलदर,सुरेश पाडीव, गोविंदसिंह सिलदर,छगनलाल सिलदर,उनाराम हालीवाडा,शान्तिलाल मारसा,अमशा,मफतलाल गोलाना,प्रकाश हालीवाडा मौजूद थे!

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button