ब्रेकिंग न्यूज़

रामझरोखा सम्पत्ति प्रकरण में राज्यमंत्री ओटाराम घिरे- रामनाम की वैतरणी पर लोढा हुए संवार


-सिरोही जिले में भाजपा व कांग्रेस संगठन जिला मुख्यालय के रामझरोखा प्रकरण व धरने के बाद हुए सक्रिय


-भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेसी हथकण्डो का देंगे मुंहतोड जवाब- डॉ. रक्षा भण्डारी


सिरोही 13 दिसम्बर (हरीश दवे) ।

आगामी निकाय व पंचायतीराज चुनावों की तैयारियों तथा कांग्रेस संगठन के नये जिलाध्यक्षों को प्रदेश में दायित्व मिलने तथा प्रदेश भाजपा की कार्यकारिणी के गठन के बाद अंता उपचुनाव की जीत से उत्साहित कांग्रेस पार्टी ने जिलाध्यक्ष लीलाराम गरासिया के बनने के बाद उनके पहले दिये विभिन्न मांगो को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन व पूर्व विधायक संयम लोढा द्वारा रामझरोखा सम्पत्ति लीज विक्रय के मसले व लेन देन में नगर परिषद के अधिकारियों के साथ तथा भूमि क्रेताओं के सांठगांठ के आरोप में राज्यमंत्री ओटाराम देवासी व उनके पुत्र पर एक करोड के लेन देन के आरोप के साथ पट्टो व रजिस्ट्री को निरस्त कराने की मांग में रिसीवर नियुक्त करने की मांग पर धार्मिक मसले पर उन्हे जनसमर्थन मिल रहा है वहीं भाजपा संगठन इस मसले पर दौराहे पर नजर आ रही है व पार्टी के पदाधिकारी इस प्रकरण में बिना पृष्ठभूमि के मंत्री व मंत्री के समर्थन में उतर आये है और भाजपा व कांग्रेस आरोप व प्रत्योराप का खेल खेल रही है। लेकिन भाजपा जिला संगठन सत्ता व प्रशासन का समन्वय व तालमेल नही हुआ तो आने वाले समय में भाजपा के लिये स्थितियां अनुकूल नही रहेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरोही जिला परम्परागत रूप से संघ पृष्ठभूमि की लोकसभा व तीनो विधानसभाओं में संघ के खाते की सीट रही है और यहां पर संघ व भाजपा की जबरदस्त पकड व जनता पर प्रभाव है लेकिन इस प्रभाव को भाजपा की अन्दरूनी फूट व कलह का परिणाम विगत तीन दशको से रहा तथा भाजपा व संघ में पूर्व विधायक श्रीमती तारा भण्डारी, सहकार भारती के मुकेश मोदी व पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद परसरामपुरिया के वर्चस्व की लडाई मंे भाजपा में दूसरी व तीसरी पंक्ति का नेतृत्व जिला संगठन के किसी भी मंडलो में नही पनपा तथा भाजपा की राजनीति विशिष्ठ लोगो के इर्द गिर्द रही और परिवारवाद का भी ठप्पा लगा लेकिन इसमें वर्तमान में प्रदेश मंत्री बने नारायण पुरोहित व भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती रक्षा भण्डारी को परिवारवाद का चेहरा नही माना जा सकता और उन्होने संगठन में बाल्यकाल से ही कार्यकर्ता के रूप में सेवाये देकर पद अर्जित किये।
गत विधानसभा चुनावों में भाजपा ने राजस्थान विधानसभा में अव्वल रहे तेजतर्रार संयम लोढा को मौजूदा गोपालन राज्यमंत्री ओटराम देवासी ने 35 हजार मतो से शिकस्त देकर ऐतिहासिक सफलता पाई थी व जिले में रामराज्य लाने व सिरोही विधानसभा का विकास हर क्षेत्र में करा विश्व में देवनगरी का परचम लहराने का पैगाम सिरोही की जनता को रामझरोखा मैदान से दिया था। लेकिन एक तरफ सरकार जहां दो साल खुशाल राजस्थान व विकास की योजनायें जन-जन तक पहुंचा रही है और राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने सिरोही विधानसभा क्षेत्र में मौजूदा टर्म में 1500 करोड रूपये के अभूतपूर्व विकास करवाये है तथा सांसद लुम्बाराम चौधरी भी क्षेत्र के विकास में अनथक प्रयास कर रहे है व जिले को विकास की अनेक योजनाओ व परियोजनाओ का फायदा मिला है लेकिन भाजपा संगठन की नई टीम के मीडिया प्रभारी, सोशल मीडिया प्रभारी, आईटी सेल व 7 जिला प्रवक्ताओं के होने के बावजूद मीडिया व सोशल मीडिया में भाजपा सरकार के खिलाफ हो रहे नकारात्मक प्रचार पर पार्टी व जनप्रतिनिधियो का पक्ष रखने वाला कोई भी पदाधिकारी नही है। जिसे राज्यमंत्री ओटाराम देवासी व उनके पुत्र डीसीए अध्यक्ष विक्रम देवासी पर लगे आरोपो व रामझरोखा वसीयत पट्टा प्रकरण पर भाजपा के जिला महामंत्री व प्रवक्ताओं ने लोढा के उपर शिवि टैक्स का आरोप लगाकर विक्रम टैक्स का जवाब दिया।
उधर दो साल में जिस प्रकार सत्ता व संगठन में तालमेल के अभाव तथा अपरिपक्व जिला व मंडल कार्यकारिणी व सांसद व राज्यमंत्री की गत चुनावी टीम के सिपहसालार भाजपा संगठन के पदो पर आसीन तो हो गये लेकिन संगठन की योजनाये व विकास जनता के बीच लेकर जाने से ज्यादा ठेकेदारी में मशगुल हो गये उसी का परिणाम है कि गत दिनों मेडिकल कॉलेज का प्रिंसिपल घुस लेते हुए एसीडी के द्वारा ट्रेप हुआ, कृष्णावती नदी खनन प्रकरण व भीमाना में कमलेश मेटा खनिज परियोजना को लेकर चल रहे आन्दोलन में भाजपाईयो का अहम सहयोग रहा तथा संगठन के पदाधिकारियों को इनका आक्रोश भी झेलना पडा जिसे कांग्रेस संगठन भूना रहा है वहीं जिला मुख्यालय पर भाजपा की सरकार बनने के बाद भी आयुक्त नही लगा और आयुक्त की कमी के चलते गत महिनों सम्पन्न हुए सेवा शिविर के दौरान बने पट्टो व नगर परिषद में टेण्डर, सडक, सिवरेज व एलएण्डटी के मसले पर आमजनता हर क्षेत्र में त्रस्त होकर रह गई है और पूरा शहर अवैध अतिक्रमण, अवैध पार्किंग व नक्शे नियम के विपरित बहुमंजिला भवन बन रहे है तथा सरकारी भूमि जमकर हडपी जा रही है जिससे नगर परिषद के कोष को लाखो का नुकसान दिया जा रहा है और ऐसे हालत में सिरोही नगर के आराध्य रामझरोखा मंदिर की बेसकीमती सम्पत्ति कौडियो के मोल लीज पर जाने व विक्रय होने के अवैध तरीको को मुद्दा बना पूर्व विधायक संयम लोढा ने स्वयं की राजनीति व कांग्रेस संगठन की राजनीति में विभिन्न मुद्दो के साथ भगवान राम की सम्पत्ति को मुद्दा बना रामनाम का मुद्दा कांग्रेस ने भाजपा से छीन लिया है और इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक संयम लोढा मनरेगा में मजदूर मजदूरो की कमी करने व भुगतान नही करने, राजकीय चिकित्सालय सिरोही व जिले के स्वास्थ्य केन्द्रो की बदहाली तथा भाजपा सरकार व जनप्रतिनिधियो पर भ्रष्टाचार व विक्रम टैक्स का आरोप जड सिरोही जिले की राजनीति में नया अध्याय जोड दिया है और आने वाले समय में 16 दिसम्बर को कुछ मांगो को लेकर पिण्डवाडा मुख्यालय बंद की आन्दोलन को लेकर अनेक संगठन कार्य कर रहे है। वहीं जिला मुख्यालय पर सात दिवस में रामझरोखा की भूमि के 8 पट्टे निरस्त करने व अन्य मांगो को पूरी नही किये जाने पर कांग्रेस ने भी उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है तो अनेक हिन्दू वादी संगठन भी रामझरोखा की सम्पत्ति के पटटे निरस्त करने व रिसीवर नियुक्त करने की मांग को लेकर व्यापार महासंघ व कपडा व्यापार महासंघ के साथ हिन्दूवादी संगठनो ने भी आन्दोलन की चेतावनी दी है जो अधिकांश भाजपा पृष्ठभूमि के है और यह मुद्दा जनता की धार्मिक भावनाओ से जुडा हुआ है।
क्या कहती है भाजपा जिलाध्यक्ष-
भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. रक्षा भण्डारी को इस बाबत पूछा गया तो उन्होने कहा कि राज्यमंत्री ओटाराम देवासी व उनके पुत्र पर लगाये गये आरोप बेबुनियाद है और राज्यमंत्री ओटाराम देवासी व सांसद लुम्बाराम चौधरी ने कांग्रेस के आन्दोलन से पूर्व ही जिला कलेक्टर को इस प्रकरण को लेकर सम्पूर्ण प्रकरण की निष्पक्ष जांच व कार्यवाही की मांग की थी और जिला महामंत्री व जिला प्रवक्ता इस बाबत प्रेस कांफ्रेस कर अपना पक्ष रख चुके है तथा जिला प्रशासन व जिला कलेक्टर निष्पक्षता से इस मामले की जांच कर रहा है। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवादी पार्टी है जिसने राममंदिर का निर्माण किया व सनातन धर्म की पताका लहराई व देश राममंदिर की पहली वर्षगांठ मनाने जा रहा है और भाजपा के राज में रामझरोखा मंदिर की सम्पत्ति पर कोई आंच नही आयेगी व राज्य सरकार इस मामले में पूरी नजर रखे हुए है तथा जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन बेहतर कार्य कर रहा है तथा संगठित भाजपा व भाजपा के जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता कांग्रेस के गत सरकार के काले कारनामो व देश व संसद में की जा रही कांग्रेसी हरकतो को जनता के सामने उजागर करेगे। उन्होने कहा कि संगठन पूरा एकजुट है व आने वाले समय में पंचायतीराज व स्थानिय निकायो के चुनावो में भाजपा का परचम लहरायेगा।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button