ब्रेकिंग न्यूज़
सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने के लिए आमजन को समझाइश की

सिरोही, 12 दिसम्बर (हरीश दवे) ।

राज्य में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सड़क सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ बनाने के उद्धेश्य से राज्य भर में 11 से 25 दिसम्बर तक 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान शुरू किया गया है। जिसमें जिले में दुर्घटना संभावित स्थलों/प्रमुख मार्गों एवं गोयली चौराहा, अहिंसा सर्किल, जेल चौराहा, अनादरा चौराहा एवं परिवहन कार्यालय परिसर के सामने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की समझाइश तथा नियम पालना करने वाले चालकों को सम्मानित (फूल अथवा चॉकलेट इत्यादि देकर) किया गया। इसमें जिला परिवहन अधिकारी, अक्षमिता, परिवहन निरीक्षक जुहारमल मीना एवं परिवहन कार्यालय के कार्मिक उपस्थित रहे।


संपादक भावेश आर्य



