युवाओ को जीवन का आनंद लेना चाहिए नशे का नही- खत्री

शिरोही(हरीश दवे)।

विश्व हिंदू परिषद का देशव्यापी नशा मुक्त अभियान
सिरोही 13 दिसम्बर। विश्व हिंदू परिषद की जिला उपाध्यक्ष इन्द्रा खत्री ने कहा कि नशा आज समाज के लिए गंभीर
अभिशाप बन चुका है, जिसने हजारों परिवारों को तोड़ा है और लाखों युवाओं को बर्बादी की कगार पर पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि युवा ही देश की नींव हैं, लेकिन नशे की लत राष्ट्र के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा बन रही है। उन्होंने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कहा कि समाज को हर हाल में नशे से दूरी बनानी होगी ।
वे शनिवार को राजकीय बाल विद्यामंदिर विद्यालय में देश भर में चलाए जा रहे विहिप के नशे से मुक्त हो युवा अभियान
कार्यक्रम पर विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे मे जानकारी दे रही थी। उन्होंने कहाँ कि जीवन का आनंद
लेना चाहिए नशे का नही । खत्री ने कहा कि युवाओं को पढाई व खेलो में उत्कृष्टता हासिल कर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
विद्यालय की उप प्रधानाचार्या श्रीमती गीता शर्मा ने बालिकाओं को नशे से बचने युवाओं में बढ़ता नशे का प्रचलन एवं
युवावस्था में बुरी संगत दुष्प्रवृतियां से बचने के उपाय बताएं। युवावस्था में ही भविष्य के निर्माण की आधारशिला निर्धारित
होती है किसी भी प्रकार के नशे से युवाओं को बचाना चाहिए नशा भविष्य को बिगाड़ता है जीवन खराब करता है। नशे से परिवार में
कलह अपराध हत्या चोरी डकैती जैसे अपराध बढ़ते हैं। शराब के नशे में वाहन चलाने से वाहन अनियंत्रित होकर निर्दोष
लोगों की जान ले लेते हैं इसलिए सभी प्रकार की नशे से बचकर अपना जीवन उज्जवल बनाना चाहिए। नशे के प्रति
जागरूकता लाने का कार्य भी युवा ही करते हैं। इस अवसर पर विहिप ने छात्राओं से आह्वान किया कि आप अपने आसपास और अपने
परिवार में यदि नशे का प्रचलन है तो उसका विरोध करें और उन्हें जागरूक करें। इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती
दयावंती गुरनानी विद्या, नीतू सिन्दल, नीतू राठोर पदमा सुमन, निलेश कुमार, प्रतिभा, दुर्गा वाहिनी कार्यकर्ता अंजलि राणावत, वीणा
कुमारी उपस्थित थी।

संपादक भावेश आर्य



