जिला कलक्टर ने सडक सुरक्षा अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाई

सिरोही, 13 दिसम्बर (हरीश दवे) ।

प्रदेश की सरकार के 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य सडक सुरक्षा प्रकोष्ठ, परिवहन एवं सडक सुरक्षा विभाग द्धारा सडक सुरक्षा जागरूकता अभियान 15 दिवसीय का जिला स्तरीय कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रातः अंहिसा सर्कल से जिला कलक्टर अल्पा चौधरी ने वाहन चालकों को सडक सुरक्षा प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई, उन्होंने सडक सुरक्षा सारथी रथ के साथ बाईक व ऑटो रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस रैली में सडक सुरक्षा अभियान के सीट बेल्ट लगाए, जीवन बचाए, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग न करें, सडक सुरक्षा नियमों का करों सम्मान, न होगी दुर्घटना, न होंगे आप परेशान इत्यादी स्लोगन वाली तख्तियों के साथ विभिन्न संदेश दिए गए।
जिला कलक्टर ने सडक सुरक्षा प्रतिज्ञा दिलाने के बाद सडक सुरक्षा के नियमों एवं सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की सडक हादसे रोकने के लिए राहवीर योजना के बारे में जानकारी दी। परिवहन अधिकारी अक्षमिता राठौड ने कहा कि यह सडक सुरक्षा जागरूकता अभियान 25 दिसम्बर तक परिवहन के सुरक्षा प्रहरी व वॉलेटियर एवं पुलिस संयुक्त रूप से जन जागृति अभियान चलाया जाएगा।
इस मौके पर अति0 जिला कलक्टर डॉ राजेश गोयल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता रमेश चन्द्र बराडा, उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल, तहसीलदार जगदीश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुकेश चौधरी, सिरोही कोतवाल कैलाश दान, परिवहन निरीक्षक विनीत चौहान व मनीष खत्री, सह. प्रोग्रामर राजूराम, यातायात प्रभारी राजेश रावल, परिवहन विभाग के प्रेमसिंह, नीरव मीणा, प्रवेश कुमार व पुलिस कर्मी इत्यादी मौजूद रहें।


संपादक भावेश आर्य



