विकास रथ को दिखाई हरी झंडी, राज्य सरकार की योजनाओं काविकास रथ करेंगे प्रचार-प्रसार

सिरोही, 12 दिसम्बर (हरीश दवे) ।

राज्य सरकार के कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने पर राज्य के उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामले एवं खेल विभाग मंत्री राज्य मंत्री के.के. विश्नोई ने बढता राजस्थान हमारा राजस्थान के तहत कलेक्ट्रेट परिसर से विकास रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये रथ जिले में विधानसभावार विभिन्न ग्राम पंचायतों आदि में घूमकर राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगे और आमजन को सरकार की योजनाओं से जोडने का काम करेंगे। विकास रथ में उपलब्ध सुझाव पेटिका के माध्यम से जनता से विभिन्न सुझावों को भी लिया जाएगा। 26 दिसम्बर तक विधानसभावार प्रचार प्रसार करने वाले इन रथों के लिए सम्बन्धित उपखंड अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं सम्बन्धित विकास अधिकारी को सह नोडल अधिकारी बनाया गया है। इन रथों द्वारा विधानसभा वार एलईडी स्क्रीन पर राज्य सरकार से जुडी विभिन्न योजनाओं का प्रसारण किया जाएगा साथ ही प्रचार सामग्री का वितरण भी किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में 200 विकास रथ भेजे गये है। इसके माध्यम से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राज्य सरकार की 2 वर्ष की उपलब्धियों, फ्लैगशिप योजनाओं, नीतिगत सुधारों की जानकारी ऑडियो/वीडियों के माध्यम से आमजन तक पहुचाई जाएगी। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का बालिकाओं द्वारा सामेले से स्वागत किया गया। विधायक समाराम गरासिया, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी, पुलिस अधीक्षक प्यारेलाल शिवरान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल, डॉ रक्षा भंडारी, गणपत सिंह राठौड सहित अन्य उपस्थित थे।



संपादक भावेश आर्य



