सिरोही में दो गुटों के बीच फिल्मी स्टाइल में भिड़ंत, गोयली चौराहे पर मची दहशत

सिरोही 13 दिसम्बर (हरीश दवे) ।

कोतवाली थाना क्षेत्र के शहर के अतिक्रमणो से घिरे कांडला-शिवगंज हाइवे मार्ग गोयली चौराहे पर दो गुटों के बीच जबरदस्त विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गाड़ियां चढ़ा दीं। चौराहे पर स्कॉर्पियो और बोलेरो कैम्पर से आमने-सामने हमला किया गया।
इस दौरान साइड में खड़ी एक कार और चार बाइक भी चपेट में आ गईं। टक्कर से चौराहे पर लगा संकेत बोर्ड टूट गया। करीब 20 मिनट तक चले इस घटनाक्रम से गोयली चौराहे पर दहशत का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद लोग जान बचाने के लिए दुकानों में घुस गए और कुछ ने दुकानो के शटर डाउन कर दिये।
गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना मिलने पर कोतवाली थाने के एसएचओ प्रेम सिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने क्रेन की सहायता से दो गाड़ियों को जब्त कर थाने में रखवाया है। मामले की जांच जारी है।
घटनाक्रम के दौरान वहां पहुंचे पुलिस उपअधीक्षक मुकेश चौधरी ने कहा कि उक्त प्रकरण को लेकर कोतवाली व सदर थाने की पुलिस की टीम बनाकर अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया है और फरार आरोपियों की धरपकड के लिये टीम जुटी हुई है। उन्होने पत्रकारो के सवालो का जवाब देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन ने इस घटनाक्रम को गंभीरता से लिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।



संपादक भावेश आर्य



