धर्म

वैष्णव चिंतन शिविर में वैष्णव ब्राम्हण समाज ने युवा पीढ़ी व समाज के सर्वांगीण विकास का संकल्प, संस्थान के अध्यक्ष बने महादेव प्रसाद,सचिव हरीश वैष्णव,कोषाध्यक्ष हेमन्त वैष्णव

सिरोही(हरीश दवे)।

श्री वैष्णव ब्राह्मण सेवा संस्थान जिला-सिरोही के तत्वाधान में कल वैष्णव चिंतन शिविर का जिला स्तर पर आयोजन किया गया प्रातः 10 बजे प्रभु श्रीराम के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर श्रीराम स्तुति का सामूहिक पाठ कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमें नरसिंह द्वारा सेवन्त्री महंत श्री 1008 लक्ष्मणदासजी महाराज, करोड़ी ध्वज कोठार मंदिर-अनादरा के महंत श्री रामशरणदासजी महाराज, श्री पाठनारायण मंदिर-गिरवर (चनार) के श्री मदभागवत प्रवक्ता श्री सनकादिक शरण जी महाराज, श्री रामानंदाचार्य सेवा समिति रोठा हनुमान जी-सिरोही के महंत श्री महेशदासजी महाराज, हठीला हनुमान जी-सिरोही के महंत श्री त्रिभुवनदास जी महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात समाज के लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए जिसमे दिनेश वैष्णव रेवदर  जेईएन, अमृत वैष्णव जवाल,  अरविंद रेवदर, नंदकिशोर सिरोही (उप-निरक्षक), हरीश वैष्णव  धणी, मनोहर दास स्वरूपगंज, ओटाराम सुमेरपुर, एड बंशीदास वैष्णव आदि वक्ता थे। सभी संतों ने भी आशीर्वाद स्वरूप अपने विचार रखे जिसमें महंत सनकादिक शरण जी ने समाज की नई पीढ़ी में संस्कार व संस्कृति आदि विषयों पर मार्गदर्शन किया । वहीं संस्था के जिलाध्यक्ष महादेव प्रसाद ने उपस्थित समाजबंधुओं को आगामी संस्था के उद्देश्यों व कार्यों से अवगत करवाया जिसमें संस्कार शिविर के आयोजन की बात रखी। अन्य जिलों से पधारे समाज बंधुओ का स्वागत और सम्मान किया। उसी में वैष्णव ब्राह्मण सेवा संस्थान जिला सिरोही की कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमे जिलाध्यक्ष महादेव प्रसाद रोहिड़ा, जिला सचिव हरीश वैष्णव आबूरोड, कोषाध्यक्ष हेमंत वैष्णव सिरोही को बनाया गया। कार्यक्रम में काफी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button