अरठवाडा में आज भरा शीतला सप्तमी का मेला

पोसालिया (जगदीश कुमार)।

कस्बे में समीपवर्ती अरठवाडा गांव के शीतला माता मंदिर परिसर मे.हर साल भरने वाला शीतला सप्तमी का वार्षिक मेला सोमवार 1 अप्रैल 24 को भरा और मेले में शिवगंज उपखण्ड क्षेत्र के गांवों सहित दूरस्थ क्षेत्र के गांवों से सैकड़ों श्रद्धालू मेले में शिरकत किये ग्रमीणों ने बताया कि मेला क्षेत्र की सभी व्यवस्थाओं को मेला कमेटी ने पूरी कर दी है। मेले को लेकर सारी तैयारियां की जा चुकी है। व्यवस्थित पांडाल शामियानें, लाईट डेकोरेशन से मंदिर परिसर को सजाया गया व्यवस्थित रूप से हाट बाजारए झूले पालने लगाए गई जहाँ मेलार्थी खरीदारी और झूले. पालनों का लुत्फ उठाते देखे गये सेवार्थी शीतल शर्बत पेय पीलाएगें गई ।मेले में सांयकाल गैर नृत्य हुआ वहीं महिलाएं माताजी के यशोगान गाए मैले में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस अधिकारीगण मय जाब्ता उपस्थित रहें

संपादक भावेश आर्य