राज्यविश्व

नगर परिषद सिरोही द्वारा स्वीप कार्यक्रम में मतदाताओं को दिलाई शपथ।

सिरोही(हरीश दवे)।

सिरोही नगर परिषद द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत सतरंगी सप्ताह के दौरान द्वितीय दिवस मजदुरो एवं श्रमिको के साथ विभिन्न चौराहो पर एवं श्रमिको के कार्य स्थलो पर जाकर उनको मतदान की शपथ एवं प्रतिज्ञा दिलायी।नगर परिषद सिरोही आयुक्त योगेश आचार्य ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओ मे जागरुकता लाने के लिये दिनांक 16.11.2023 से 22.11.2023 तक इन्द्रधनुष के सात रंगो की तरह सात सलोगन की थीम पर आधारित नगर परिषद सिरोही द्वारा सतरंगी सप्ताह पर जागरूकता कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है जिसमे द्वितीय दिवस मजदुरो एवं श्रमिको के साथ विभिन्न चौराहो पर एवं श्रमिको के कार्य स्थलो पर जाकर उनको मतदान की शपथ एवं प्रतिज्ञा दिलाकर जागरूक किया गया।साथ ही सभी को निष्पक्ष रूप एवं बिना प्रलोभन के अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिये समझाया। उक्त मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक ओमसिंह,सामुदायिक संगठक हरिश गोस्वामी, शहरी रोजगार गांरटी योजना से मनोज कुमार एम.आई.एस. मेनेजर एवं महेन्द्र कुमार कनिष्ठ तकनिकी सहायक ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button