राज्यस्वास्थ्य

सड़क किनारे घूमने वाली मानसिक विमन्दित बुजुर्ग महिला के बीमार और अस्वस्थ होने पर युवा आए आगे


सरकारी अस्पताल कराया भर्ती और आगे किया रैफ़र
दिया मानवता का परिचय,

रेवदर (विक्रम कुमार डाबी)।

कस्बे में हाईवे सड़क किनारे घूमने वाली और माँगकर अपना गुज़ारा करने वाली मानसिक विमन्दित बुजुर्ग महिला को लगातार सड़क किनारे सोते देख क्षेत्र के युवा जितेंद्र सिंह ने उसकी सुध ली तो पाया की तबीयत ख़राब है और बुख़ार है इस पर मौक़े पर भोजन और चिकित्सक से परामर्श कर दवाई दी जिस पर अत्यधिक स्वास्थ्य गिरावट होने पर समाजसेवी संस्थान जीवन सारथी संस्थान के अध्यक्ष बलवंत मेघवाल को दी। जिस पर मौक़े पर युवा रणजीत पुरोहित, तपन जैन, राहुल जोशी, सनी अग्रवाल ने सहयोग करते हुए निजी एंबुलेंस से महिला को सरकारी अस्पताल पहुँचाया और भर्ती कराया, एवं प्राथमिक उपचार करवाया गया। वही अगले दिन स्वास्थ्य गिरावट होने पर और सुधार नहीं होने पर प्रभारी सीएएचसी डॉ मुकेश मीना ने सिरोही ज़िला अस्पताल रेफ़र को कहा तो तत्काल युवा साथीयो ने सरकारी एंबुलेंस का प्रबंधन कर ज़िला अस्पताल रैफ़र किया।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button