
सिरोही।
शहर के लखेराव तालाब पर मगरमछ आने की सूचना मिलने पर जाल सहित तुरंत मोके पर मगरमछ को रेसुक्यू करने पहुचे मगरमछ आशपुरा टेकरी के वहा पर आया। जिस पर महेन्दर सिंह परिहार वन पाल हेमंत कुमार होमगॉर्ड रमेश कुमार होमगॉर्ड मंशा राम बेलदार और राणा राम गरसिया तुरंत मौके पर पहुचे और पानी के किनारे जाल को बिछाया मगर मगरमछ हलचल को देख कर तुरंत पानी मे चला गया मगरमछ को पकड़ने की चार दिन से कोसिस की जा रही है। मगर उक्त मगरमछ पकड़ मे नही आ रहा है साथ ही आसपास के इलाके मे सूचना दी गई की तालाब के किनारे कोई भी ना जावे जिससे कोई जनहानी नही हो सके


संपादक भावेश आर्य