विद्यार्थियों ने किया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण और जाना सीवेरज ट्रीटमेंट प्लांट के तकनीकी प्रोसेस को

सिरोही(हरीश दवे)।

राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियन्ता मनीष अरोड़ा व अधिशाषी अभियंता विनोद कुमार सोलंकी के निर्देशन एवं सहायक अभियंता अशोक कुमार कड़वासरा के मार्गदर्शन में प्रोजेक्ट की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत शनिवार को सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई की ओर से राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय सिरोही के विद्यार्थियों को 5.0 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण कराया गया। साथ ही स्वच्छता ही सेवा-2025 के अंतर्गत विद्यार्थियों के साथ एक गतिविधि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मैसर्स एल एंड टी. लि. के इंजि. ओमकार कुशवाह ने विध्यार्थियो को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से तकनीकि जानकारी दी गयी व जलमल को किस तरह परिशोधित किया जाता हैं व उप चारित जल का उपयोग कहा किया जाएगा के बारें में जानकारी दी गयी। साथ ही विध्यार्थियो को परियोजना की जानकारी देते हुऐ सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के भ्रमण के उद्देश्यों पर चर्चा की एंव सीवरेज प्रणाली के उपयोग, रखरखाव व विद्यार्थियों की भूमिका पर जानकारी दी गयी । आरयूआईडीपी केप ईकाई के सहायक सामुदायिक अधिकारी विजया भारती सोनी ने प्रतिभागियों को स्वच्छता के लाभ, सूखे और गीले कचरे को अलग करने के लिए डस्टबिन का उपयोग तथा सामुदायिक स्वच्छता के लिए सीवरेज प्रणाली किस प्रकार सहायक है, के बारे में जागरूक किया गया। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के ज्ञानवर्धन जी ने बताया की रुडिप विभाग की और से किये गए इस आयोजन से विद्यार्थियों को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की कार्य प्रणाली व तकनिकी प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त हुयी | कार्यक्रम में मैसर्स एल एंड टी लि की सोशल आउटरीच की सदस्य नीरज गेहलोत एवं राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के विमल कुमार भाटी सहित छात्र छात्राऐ उपस्थित रहे।


संपादक भावेश आर्य