निशुल्क विशाल नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविर में 875 मरीजों का चेकअप एवं ऑपरेशन के लिए 94 मरीजों का चयनित

सिरोही(हरीश दवे) ।

माली समाज वेलफेयर सोसाइटी सिरोही एवं श्रीमती पूरी बाई पुनमाजी माली चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रेरणा से होटल बाबा रामदेव ग्रुप सिरोही के एवं ग्लोबल नेत्र चिकित्सा संस्थान तहलेठी एवं जिला अन्धता निवारण समिति सिरोही के संयुक्त तत्वाधान में सहयोग से निशुल्क विशाल नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविर माली छात्रावास सिरोही के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अलफा चौधरी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक डॉ प्यारेलाल जी के आतिथ्य में आयोजित संपन्न हुआ ।
ताराराम माली ,अध्यक्ष ,माली समाज वेलफेयर सोसाइटी ने बताया कि कार्यक्रम में लुंबाराम चौधरी,सांसद,जालोर- सिरोही ,डॉ विवेक जोशी डिप्टीसीएमएचओ ,सिरोही, समाजसेवी शंकर लाल माली, टोरसों ग्रुप मुंबई ,हीरालाल माली ,अध्यक्ष माली समाज सेवा संस्थान सिरोही, समाजसेवी भरत संघवी, गोपाल माली जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा सिरोही ,शंकर लाल माली जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद , गणपत सिंह, महामंत्री ,भाजपा ,छोगाराम माली अध्यक्ष श्री आशापुरा माताजी टेकरी का कार्यक्रम में आतिथ्य रहा । शिविर में निशुल्क नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविर में 875 लोगों ने नेत्र जांच करवाई जिसमें 94 मरीज को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया
ग्लोबल अस्पताल नेत्र संस्थान के संदीप ने बताया कि निशुल्क नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविर में 875 लोगों ने नेत्र जांच करवाई जिसमें 94 मरीज को ऑपरेशन के लिए चयनित कर ग्लोबल अस्पताल नेत्र संस्थान तलहटी ,आबू रोड बस के द्वारा ले जाया गया। आपरेशन के बाद मरीजों को घर छोड़ा जायेगा।
रघुभाई माली,श्रीमती पूरी बाई पुनमाजी माली चैरिटेबल ट्रस्ट ने बताया कि निशुल्क नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविर में सिरोही शहर के अलावा दूर दराज गांवों के जरूरतमंद लोगों नेआकर नेत्र जांच करवाई एवं चयनित मरीजों को एक कंबल और खाने पीने खाद्य सामग्री का किट और 480 मरीजों को निःशुल्क चश्मा एवं दवाई वितरण की श्रीमती पूरीबाई पुनमाजी माली चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा दिया गया उन्होंने बताया कि मेरे पिताजी ने पूरी जिंदगी गरीबों की सेवा करके पुण्य कमाया इसी सेवा भाव के कार्य को चालू करते हुए उनकी याद में विशाल मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर आलफा चौधरी ने संबोधित करते हुए पुनीत एवं सेवा कार्य के लिए विशाल निशुल्क ऑपरेशन एवं जांच शिविर के आयोजन को लेकर भामाशाह परिवार का आभार व्यक्त किया। एवं सभी जिले के भामाशाहों से अपील की आप भी ऐसे विशाल शिविर का आयोजन करने में आगे आए जिससे जरूरतमंद लोगों को फायदा पहुंचे। यह आयोजन वास्तव में सराहनीय है नर सेवा ही नारायण सेवा’ है और यह मेडिकल कैंप इसी भावना का प्रतीक है
पुलिस अधीक्षक डॉ प्यारेलाल ने बताया कि आज के समय में, जब स्वास्थ्य सेवाएं महंगी हो गई हैं जिसमें ऐसे कैंप गरीबों और जरूरतमंदों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं, जो उन्हें मुफ्त जांच और दवाएं उपलब्ध करा रहे हैं स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है यह कैंप न केवल बीमारियों का इलाज कर रहा है बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी फैला रहा है।
इस शिविर में ग्लोबल अस्पताल नेत्र संस्थान के डॉक्टर रविआशु, डॉक्टर संदीप सिंह, डॉक्टर ट्विंकल चौधरी, डॉक्टर दिव्या, डॉक्टर मेघा गोस्वामी एवं देवेंद्र सिंह, जितेंद्र सेन आदि डॉक्टर एवं उनकी टीम ने मरीजों को सेवा दी ।
मंच संचालन कार्तिकेय शर्मा, प्रकाश बी माली एवं भंवरलाल माली ने किया इस अवसर पर भूबाराम माली,चेताराम माली,मोहनलाल पूर्व प्रधानाचार्य, छात्रराराम माली, घनश्याम माली, हीरालाल सी माली, हीरालाल के माली, रणछोड़ माली, मगनलाल माली, शांतिलाल सुन्देशा सवना , जयंतीलाल बी माली, एडवोकेट प्रकाश माली ,शांतिलाल सोलंकी,धनराज माली , सुंदर माली, सहवृत पार्षद ,राजेंद्र माली, दिनेश सुथार,जीवाराम मेघवाल,राकेश माली सवली, कन्हैयालाल , भरत माली,अध्यक्ष व्यापार मंडल, दिनेश माली ,गोविंद सैनी,भंवरलाल माली,नारायण माली, हीरालाल स्वामीनारायण , लक्ष्मण सुथार,योगेश ,हिमांशु, प्रकाश डी माली,मोहन,सवाराम,वरदाराम,कमलेश कालूराम, कालूराम माली,हिमांशु माली,सुरेश माली,धनराज माली , आदाराम माली ,भीमाराम माली हितेंद्र माली,अश्विन,भूपेंद्र,किशन,श्रवण, महेंद्र माली, मुकेश माली आदि सदस्य बैठक में उपस्थित थे।


संपादक भावेश आर्य



