मनरेगा बचाओ अभियान के तहत जिला कांग्रेस कमेटी का उपवास आज

सिरोही(हरीश दवे)।

केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी सिरोही द्वारा “मनरेगा बचाओ संग्राम जनआंदोलन” चलाने का निर्णय लिया गया है।
यह आंदोलन 10 जनवरी से 6 फरवरी तक सिरोही जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में जिलेभर में आयोजित किया जाएगा।
जिला अध्यक्ष लीला राम गरासिया ने बाबा रामदेव होटल में पत्रकार वार्ता में अभियान का आगाज करत्ते हुए बताया की 11 जनवरी को डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन पार्क पिंडवाड़ा में एक दिवसीय उपवास रखा जाएगा।12 से 29 जनवरी तक ग्राम पंचायत स्तर पर चौपालें व जनसंपर्क कार्यक्रम होंगे।30 जनवरी को शांतिपूर्ण धरने ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के द्वारा आयोजित किए जाएंगे।31 जनवरी से 6 फरवरी तक कलेक्टर कार्यालय पर धरना देकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।
उपरोक्त कार्यक्रमों के तहत कल 11 जनवरी को डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर सभा स्थल पार्क पिंडवाड़ा में एक दिवसीय उपवास जिला कांग्रेस अध्यक्ष लीला राम गरासिया के नेतृत्व में एवं प्रदेश प्रभारी श्रीमती अंजना मेघवाल की उपस्थिति में रखा गया है। धरने में सांसद ,सांसद प्रत्याशी,विधायक ,विधायक प्रत्याशी,पीसीसी पदाधिकारी,पीसीसी सदस्य,पूर्व विधायक ,पूर्व जिला प्रमुख, पूर्व जिला अध्यक्ष,प्रधान ,पूर्व प्रधान,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष,पंचायती राज एवं नगर पालिका के जनप्रतिनिधि ,जिला कांग्रेस कमेटी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं मंडल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी ,अग्रिम संगठन युवा कांग्रेस एनएसयूआई महिला कांग्रेस ,सेवा दल के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी, सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी एवं जिले के कार्यकर्ता भाग लेंगे ।


संपादक भावेश आर्य



