चाइनीज मंझों से हादसों पर लगाम के लगाम लगाने को लेकर हस्ताक्षर अभियान से उठाई प्रतिबंध लगाने की मांग

सिरोही(हरीश दवे) ।

व्यापार महासंघ अध्यक्ष भरत कुमार माली ने जिला प्रशासन से चाइनीज एवं प्लास्टिक मांझे पर प्रतिबंध लगाने की मांग की.
पतंग की डोर जब जान की डोर काटने लगे, तब प्रशासन और समाज का सजग होना जरूरी है. मकर संक्रांति के त्योहार से पहले सिरोही में चाइनीज मांझे से होने वाले हादसों को रोकने के लिए सिरोही व्यापार महासंघ के द्वारा हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है. जिसमे आम लोगो से उस पर हस्ताक्षर करवा कर ना तो चाइनीज मांझे को खरीदने और अन्य को ना खरीदने के लिए प्रेरित करवाने की प्रतिज्ञा करवाई l सिरोही कोतवाली थाना अधिकारी कैलाशदान चारण ने जानलेवा चाइनीज मांझे के खिलाफ एक अनूठी पहल करते हुए हस्ताक्षर अभियान का आगाज किया है. शहर के सरजवाव दरवाजे के बाहर आयोजित इस कार्यक्रम में कोतवाली थाना अधिकारी ने खुद हस्ताक्षर कर आमजन को इस मुहिम से जुड़ने का संदेश दिया.
सिरोही व्यापार महासंघ की पहल और सिरोही प्रशासन का समर्थन
हर साल मकर संक्रांति के दौरान चाइनीज मांझा बाइक सवारों, राहगीरों और बेजुबान पक्षियों के लिए काल साबित होता है. इस गंभीर खतरे को देखते हुए सिरोही के भरत कुमार माली अध्यक्ष सिरोही व्यापार महासंघ ने मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग को लेकर एक हस्ताक्षर अभियान की योजना बनाई. इस सामाजिक पहल को जब सिरोही प्रशासन का समर्थन मिला, तो यह मुहिम एक बड़े अभियान में बदल गई. कोतवाली थाना अधिकारी ने सिरोही व्यापार महासंघ के इस आइडिया की सराहना की और कहा कि त्योहार खुशी का होना चाहिए, न कि मातम का l
इस अभियान के अंतर्गत सिरोही व्यापार महासंघ द्वारा जागरूकता अभियान का आयोजन कर आम जनता को चाइनीज मांझे से होने वाले जानलेवा खतरे के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
साथ ही मांझा विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण कर उन्हें चेतावनी दी जा रही है कि वे चाइनीज मांझा की बिक्री बंद करें। यदि वे आग्रह के बावजूद विक्रय जारी रखते हैं, तो उनके खिलाफ प्रशासन द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उद्देश्य यह है कि बाजार में इस घातक मांझे की उपलब्धता पूरी तरह समाप्त की जा सके।
केंद्र एवं राज्य सरकार से जानलेवा चाइनीज मांझे के निर्माण, बिक्री एवं आयात पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग की
सिरोही व्यापार महासंघ के संरक्षक भरत डी छिपा ने केंद्र एवं राज्य सरकार से भी निवेदन किया है कि ऐसे जानलेवा मांझे के निर्माण, बिक्री एवं आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। साथ ही चाइनीज मांझा बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई हो ताकि इसका उत्पादन जड़ से समाप्त किया जा सके और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
सिरोही व्यापार महासंघ के महामंत्री नारायण लाल माली ने चाइनीज मांझे से होने वाले प्रमुख नुकसान बताये जिसमे
मानव जीवन को खतरा: यह अत्यंत धारदार होता है, जिससे राह चलते लोगों – विशेषकर दोपहिया वाहन चालकों की गर्दन या चेहरे पर गंभीर चोट लग सकती है, यहाँ तक कि मृत्यु भी हो सकती है।हजारों पक्षी हर साल इस मांझे की चपेट में आकर घायल या मारे जाते हैं।वृक्षों एवं बिजली लाइनों को नुकसान: मांझा पेड़ों व हाई-टेंशन तारों में उलझकर आग, शॉर्ट सर्किट और अन्य दुर्घटनाएं पैदा करता, यह प्लास्टिक आधारित और गैर-बायोडिग्रेडेबल होता है, जो लंबे समय तक मिट्टी और जल को प्रदूषित करता है।कानून का उल्लंघन: राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (NGT) ने चाइनीज मांझे पर पहले ही प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसके बावजूद इसका उपयोग दंडनीय अपराध है।
महामंत्री माली ने आम जनता से अपील की है कि वे इस अभियान में शामिल होकर न केवल इस जानलेवा मांझे का बहिष्कार करें, बल्कि अपने क्षेत्र में इसके खिलाफ सक्रिय भूमिका निभाएं।
सिरोही व्यापार महासंघ कोषाध्यक्ष रवि कुमार पटेल ने बताया की पतंग उड़ाने के लिए साधारण डोर की बजाय चाइनीज और प्लास्टिक मांझे का प्रचलन बढ़ गया है. हर साल मकर संक्रांति के अवसर पर इससे जुड़ी दुर्घटनाएं सामने आती हैं, जो आसमान में उड़ने वाले पक्षियों से लेकर इंसानों के लिए भी खतरनाक साबित हो रही हैं. इसी को देखते हुए चाइनीज एवं प्लास्टिक मांझे की बिक्री व उपयोग पर रोक लगाने की मांग को लेकर सिरोही व्यापार महासंघ ने एक हस्ताक्षर अभियान चलाया. इस अभियान का उद्देश्य आमजन को इन मांझों से होने वाले खतरों के प्रति जागरूक करना और इसके उपयोग पर रोक के लिए जनसमर्थन जुटाना है. अभियान की शुरुआत कोतवाली थाना अधिकारी कैलाशदान चारण और सिरोही व्यापार महासंघ अध्यक्ष भरत कुमार माली के हस्ताक्षर से हुई इसके बाद शहर के सैकड़ों नागरिकों ने हस्ताक्षर कर चाइनीज एवं प्लास्टिक मांझे के उपयोग के विरोध में अपनी आवाज दर्ज कराई l
चाइनीज एवं प्लास्टिक मांझे पर प्रतिबंध हस्ताक्षर अभियान में ये रहे उपस्तिथ
अध्यक्ष भरत कुमार माली, संरक्षक भरत डी छिपा, प्रसासनिक सचिव एवं विश्व हिन्दू परिषद् प्रान्त सह धर्माचार्य सह सम्पर्क प्रमुख शिवलाल सुथार, सचिव मीठालाल माली , महामंत्री नारायणलाल माली , कोषाध्यक्ष रवि कुमार पटेल , सह कोषाध्यक्ष पण्डित प्यारेलाल,प्रचार मंत्री जितेन्द्र पटेल , परीक्षित डाबी , संगठन मंत्री सुरेश कुमार पटेल ,व्यवस्था प्रमुख महेंद्र कुमार माली , प्रकाश माली भाजपा से रामलाल मेघवाल , भाजपा नगर से शेतान सेन, कार्तिक शर्मा ,मानक लाल कुमावत ,नेनाराम माली ,एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे ।



संपादक भावेश आर्य



