ब्रेकिंग न्यूज़

क्षेत्र में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं दिलवाना हमारी प्राथमिकता : – राज्यमंत्रीदेवासी


सिरोही(हरीश दवे) ।

राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी के मुख्य आतिथ्य में गोयली में शनिवार को पीएचसी भवन का शिलान्यास किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि
क्षेत्र में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिले ये उनकी प्राथमिकता है और इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि विकास का काम सामूहिक प्रयासों से संपन्न होता है इसलिए ग्रामवासियों का पूर्ण सहयोग लेते हुए समय समय पर विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पीएचसी का कार्य जनभावना के अनुरूप किया जाएगा।उन्होंने इस दौरान पूर्व में गोयली में किए गए गौरव पथ व पानी की टंकियों आदि के कार्य के बारे में भी बताया साथ ही ये भी बताया कि पीएचसी के निर्माण कार्य के लिए लगभग 1 करोड़ 82 लाख का खर्च होगा । उन्होंने क्षेत्रवासियों को आगे भी विकास कार्यों के लिए सदैव सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया।
सांसद लुंबाराम चौधरी ने अपने संबोधन में पीएचसी के निर्माण के संबंध में खुशी जताते हुए कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में विकास के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा जो कार्य करवाए जा रहे हैं वो अभूतपूर्व है उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं चलाई जा रही है।उन्होंने इस दौरान प्रत्येक पात्र से जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील भी की।
कार्यक्रम में अतिथियों ने वैदिक विधि विधान से पीएचसी का शिलान्यास किया।
इस दौरान जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित,प्रधान हंसमुख कुमार,जिला परिषद सदस्य महेंद्र कुमार राणा,पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मण सिंह सोलंकी,प्रशासक राजु कुंवर,कांतिलाल पुरोहित,शंकर लाल देवासी,नाथूराम मेघवाल,हार्दिक देवासी,नैन सिंह,तेजसिंह सोलंकी,उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल,विकास अधिकारी मंछाराम, सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी,बीसीएमओ विवेक जोशी सहित जनप्रतिनिधि अधिकारी तथा ग्रामवासी उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button