सांसद चौधरी के अथक प्रयास से पिंडवाड़ा स्टेशन पर दो बड़ी ट्रेनों का ठहराव हुआ।

सिरोही(हरीश दवे)।

सांसद लुम्बाराम चौधरी के अथक प्रयास सें पिंड़वाडा स्टेशन पर दो एक साथ लम्बी दूरी की ट्रेनो के ठहराव की स्वीकृती रेलवे बोर्ड दी। जिसमे पहली ट्रैन 19409 साबरमती – गोरखपुर शनिवार 10 जनवरी पहला ठहराव दोहपर 2:13 को विधायक समाराम गरासिया ने हरी झंडी दिखा कर स्वागत किया। दूसरी ट्रैन 12215 दिल्ली सराई रोहील्ला- ब्रान्दरा टर्मिनल्स पहला ठहराव शनिवार 10 जनवरी को सायः 7:21 बजे होगी।
इस मौके पर पिंडवाड़ा के लोगों ने विधायक समाराम गरासिया, भाजपा जिला महामंत्री नरपतसिंह राणावत, मंडल अध्यक्ष संतोष गहलोत, जीतू देवासी, महिपाल चारण, काशीराम रावल को साफ व माला पहनाकर उनका स्वागत किया। लम्बे समय से आमजन की मांग को देखते हुए नववर्ष पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सिरोही जिला मु्ख्यालय के पिंड़वाडा स्टेशन को बड़ी दो ट्रेनों के ठहराव की सौगात हैं लोगों ने सांसद लुम्बाराम चौधरी को इस सौगात पर धन्यवाद ज्ञापित किया। जिस पर सांसद लुम्बाराम चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।


संपादक भावेश आर्य



