ब्रेकिंग न्यूज़

26 वें कथा शिविर के लिए स्काउट्स रवाना


शिरोही(हरीश दवे)।

डीओ हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स सिरोही अभिषेक वर्मा ने बताया कि 26 वें कथा शिविर राजकोट के लिए सिरोही से प्रभारी नाथूराम गरासिया के नेतृत्व में स्काउट ने सेवाए दी, जिसमें श्री नाथूराम वरिष्ठ अध्यापक को कथा शिविर के आयोजन पूजनीय संत सभा में धर्म बंधु राष्ट्रीय कथा वर्ग के अध्यक्ष सेवानिवृत मेजर जनरल भारतीय सेवा के अधिकारियों एवं लेखक जी डी बख्शीश और अतिथियों द्वारा राष्ट्रदूत भारतीय विदेश नीति एवं अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर मीडिया में चर्चा करने वाले श्री दीपक बोहरा ने दुपट्टा एवं प्रमाण पत्र, सोल, पुस्तक, बैठकर राष्ट्रीय कथा शिविर में सम्मानित कर धन्यवाद प्रदान किया,
यह हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड – सिरोही जिले के लिए गर्व का पल है जो सिरोही से स्काउट ने सेवा दी और राष्ट्रीय शिविर में नाथूराम जी को सम्मानित किया गया

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button