बहाने नहीं चलेंगे, मुझे काम चाहिए’ चौधरी मेडिकल कॉलेज निर्माण की धीमी रफ्तार से नाराज हुए सांसद

सिरोही(हरीश दवे)।

जालोर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने सिरोही में बन रहे मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य को लेकर खासी नाराजगी जताई।
निरीक्षण के दौरान चौधरी ने निर्माण की रफ्तार को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रिंसिपल डॉ श्रवण मीणा और संबंधित निर्माण कर्ता फर्म के इंजिनियर एवं ठेकेदार को कहा कि आपको कितना समय और चाहिए? काम को समयबद्ध तरीके से जल्दी पूरा करवाया जाए, बार बार बहाने नहीं चलेंगे, मुझे काम चाहिए। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ श्रवण मीणा ने सांसद चौधरी को आश्वत किया कि 31 मार्च तक सारा काम पूरा कर दिया जाएगा।
सांसद चौधरी ने पूरे कैंपस का निरीक्षण भी किया।
निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्यो की निदेशक से जानकारी प्राप्त की। एवं निर्माण कार्य में उच्च गुणवता का ध्यान रखने एवं कार्य में तीव्रता बाबत भी निर्देश दिए गए। बाद निरीक्षण विभाग दारा आयोजित बैठक में उपस्थित रहे। तथा विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।
देश में चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए मोदी सरकार सदैव तत्पर है समाज के सबसे छोटे तबके के लोगों को उच्च कोटि की चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाना ही हमारा ध्येय है।
निरीक्षण का उद्देश्य यही है कि चिकित्सा शिक्षा के मानकों को बनाए रखने, सुविधाओं की जांच करने और यह सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं मिलें।
आज सिरोही मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा हेतु अधिकारियों के साथ बैठक में सहभागी हुई।
निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि क्षेत्र के युवाओं को शीघ्र ही गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा की सुविधा मिल सके। बैठक में प्रिंसिपल श्रवण मीणा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर अनिल कुमार माथुर, एस पी बोहरा, संजय माथुर, कॉन्ट्रेक्टर मोहित कुमार उपस्थित रहे।


संपादक भावेश आर्य