ब्रेकिंग न्यूज़

सिरोही ब्लॉक में ‘प्रबल कार्यक्रम 2025-26’ का शुभारंभ,47 प्रतिभाओं ने दिखाई चमक,


सिरोही(हरीश दवे)।

ब्लॉक स्तरीय प्रबल कार्यक्रम 2025-26 का शुभारंभ सोमवार को पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में हुआ। समारोह का आरंभ सरस्वती पूजन एवं वंदन से किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक के 24 विद्यालयों से 47 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपने विचार, नवाचार और अनुभव प्रस्तुत किए।कार्यक्रम में कुल 14 थीम और 35 विभिन्न गतिविधियों पर विद्यार्थियों ने रचनात्मकता, अभिव्यक्ति और कौशल का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांतिलाल आर्य, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक (समग्र शिक्षा), सिरोही उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथियों में भबुताराम मेघवाल (मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सिरोही), राजेश बारबर (अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी), डॉ. विक्रम सिंह देवड़ा तथा वागाराम देवासी शामिल रहे।अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री के नेतृत्व में विद्यालय परिवार ने किया। स्वागत भाषण में पीएम श्री प्रभारी गोपाल सिंह राव ने बताया कि प्रबल कार्यक्रम विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, नवाचार और प्रस्तुति कौशल को बढ़ाने का एक सशक्त मंच है। इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यालय शिक्षा को जीवंत और व्यवहारिक बनाती हैं।अपने संबोधन में कांतिलाल आर्य ने कहा —

“पीएम श्री योजना के अंतर्गत कौशल विकास आधारित गतिविधियों पर विशेष बल दिया जा रहा है। विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास तभी संभव है जब उन्हें नवाचार, रचनात्मकता और नेतृत्व के अवसर दिए जाएँ।”
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भबुताराम मेघवाल ने कहा कि —
“केंद्र एवं राज्य सरकार विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। शिक्षा में सुधार, नई तकनीक और छात्र हितैषी योजनाएँ इसी दिशा में एक सशक्त कदम हैं।”
कार्यक्रम को राजेश बारबर, डॉ. विक्रम सिंह देवड़ा तथा वागाराम देवासी ने भी संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।प्रतियोगिताओं के लिए गठित निर्णायक पैनल में सत्य प्रकाश आर्य (उप प्रधानाचार्य), रामावतार, गणेश रेबारी, अंजू जादोन, अनिता चौहान, सुमन कुमारी, वर्षा त्रिवेदी, महेंद्र कुमार प्रजापत आदि शामिल रहे।ब्लॉक स्तरीय पहचान चयन समिति में सीबीईओ, प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री, काजल पटेल एवं प्रदीप माली ने सक्रिय भूमिका निभाई।विजेता प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए जाएंगे। साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्रीमती तृप्ति डाबी, पारस राजपुरोहित, शर्मिला डाबी, श्रद्धा सिंदल, रमेश कुमार मेघवाल, चन्द्रकान्ता चौहान, सोनल राठौड़, गणपत राज खत्री, ब्रिजेश कुमार पालीवाल, सुजाना राम, अजय पाल सिंह, रती देवी सहित समस्त विद्यालय स्टाफ का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।प्रबल कार्यक्रम का समापन समारोह मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025 को दोपहर 1:15 बजे आयोजित होगा, जिसमें विजेता प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।मंच संचालन गोपाल सिंह राव ने किया।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button