ब्रेकिंग न्यूज़

आम जनता के कार्यो के निपटान में कोई कोताही न बरतें -एडीएम डॉ. गोयल


सिरोही 9 अक्टुबर (हरीश दवे) ।

सिरोही सेवा पखवाडे के तहत सिरोही नगर परिषद में चल रहे शहरी सेवा शिविर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर व प्रशासक नगर परिषद राजेश गोयल ने शिविर का अवलोकन किया तथा शिविर में विभिन्न महकमो, रूडिप, एलएण्डटी, सानिवि, डिस्कॉम, नगर परिषद समेत शिविर में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से शिविर में कार्यो की प्रगति की जानकारी शिविर के दौरान चस्पा बोर्डो के विपरित अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था से जनता को दुश्वारियां न हो इसलिए जिस महकमे का बोर्ड लगा है उसी के नीचे अधिकारियों को बैठने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होने शिविर प्रभारी आरओ भवराराम व सहायक अभियंता तथा आरआई सुशील पुरोहित से अभियान के कार्यो की जानकारी ली तथा शिविर में आने वाले आवेदको की भी सुनवाई की। इस अवसर पर पंजाब केसरी के संवाददाता ने उनसे बातचीत करते हुए नगरवासियो की समस्या की जानकारी दी। जिसके तहत दीपावली से पूर्व मुख्य बाजार व चौराहो सरजावाव दरवाजे, गौरव पथ, राजमाता धर्मशाला, गोयली अनादरा चौराहा सर्वत्र पनप रहे अस्थायी अतिक्रमणो, भीडभाड व अवैध पार्किग के साथ बेसहारा पशुओ की समस्या से अवगत करवाया। उन्होने कहा कि शहर के सभी मार्ग खड्ढो व सिवरेज व सानिवि के बनायी सडको के खड्ढो में सुधार नही होने से आमजन दुविधा भुगत रहा है वही नगर के अधिकांश वार्ड मौहल्लो में रात्रिकालीन विद्युत व्यवस्था में लगे पोल व हाईमास्ट लाईटो के उपर से पेडो के झुरमुट लताये गुजर रही है जिससे रात्रि में सडक तक प्रकाश नही पहुंचता व मुख्य मार्गो पर भी अंधेरा छाया हुआ है। इस बाबत जनहित में कार्यवाही की उपस्थितजनो ने भी गुहार लगायी।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश गोयल ने नगर परिषद के अधिकारियों सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता विद्युत को भी दूरभाष पर नगर की समस्याओं के समाधान के साथ आने वाले दीपावली पर्व से पूर्व सडको की मरम्मत व रात्रिकालीन विद्युत व्यवस्था में सुधार व शहर को रंगबिरंगी रोशनी से गुलजार करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि शिविर में आमजन के आने वाले आवेदनो पर तत्परता से कार्य करे व नियमानुसार शिविर से मिलने वाले फायदो से आमजन को लाभान्वित करावे।
इस अवसर पर भाजपा पार्षद मगन मीणा, गोपाल माली, प्रवीण राठौड, गोविन्द माली व प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button