जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं से ही मजबूत होगा संगठन : पुखराज गहलोत

आगामी पंचायती राज चुनावो व नगर निकायों में बनेगा कोंग्रेस का बोर्ड
सिरोही(हरीश दवे) ।

कांग्रेस के कद्दावर नेता,उधमी और पूर्व जिला परिषद सदस्य पुखराज गहलोत ने बाबा रामदेव सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश में वर्तमान हालात सोशल मीडिया पर दिखाई जा रही तस्वीर से बिल्कुल अलग हैं, जहां विकास की जगह नफरत आधारित राजनीति को बढ़ावा दिया जा रहा है।
गहलोत ने कहा कि धर्म को राजनीति का आधार बनाना समाज में वैमनस्यता को जन्म देगा, इसलिए भाजपा को विकास की ओर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि संगठन किसी एक व्यक्ति की संपत्ति नहीं, बल्कि हर कार्यकर्ता का साझा मंच है।
पत्रकारों से बातचीत में गहलोत ने कहा कि जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं की भागीदारी ही संगठन को मजबूती दे सकती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर जनता के वास्तविक मुद्दों — रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास — को प्राथमिकता देने का आह्वान किया।
जिलाध्यक्ष के चुनावों के विषय मे उन्होंने कहा की यह पीसीसी का मामला है।
पूरे प्रदेश में कोंग्रेस संगठन को धरातल से मजबूत करने की योजनाओं पर हर ब्लॉक,स्तर तक कार्यकर्ता जुटे हुए है।
आज जिले में हर कोंग्रेस कार्यकर्ता की एक ही आवाज है।
संगठन को मजबूत कर आगामी पँचायत व नगर निकायों के चुनावों में कोंग्रेस का परचम लहराना।

संपादक भावेश आर्य