ब्रेकिंग न्यूज़

जिला मुख्यालय शिरोही अस्थाई अतिक्रमण,अवैध पार्किन ने बढ़ाई अराजकता


आम जन का चलना फिरना दूभर,
अवैध पार्किंग व बेसहारा पशु आम जन परेशान।


सिरोही(हरीश दवे)।

सिरोही नगर परिषद में राज्य सरकार शहरी सेवा शिविर का आयोजन कर रही है। जिसमे आम नागरिक के आवागमन में आ रही कठिनाइयों के निजात के प्रति जन प्रतिनिधियों ने आंख मूंद रखी है। व आयुक्त के आदेशों के बावजूद एसआई नगर परिषद ने जैसे अतिक्रमणों को खुली छूट दे रखी है।
व छोटे से कस्बे में यातायात पुलिस भी राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते जिला मुख्यालय की सूरत व सिरत को सुधारने में बेअसर है। जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर,एसपी, प्रशाशन के दिग्गज अधिकारी जब कचहरी परिसर के लिए निकलते है तो गौरव पथ नगर परिषद से सानिवि ,नगर परिषद कार्यालय, राजमाता धर्म शाला रोड, सदर बाजार ,सरजवाब दरवाजा,गोयली, अनादरा चौराहा सभी अस्थायी अतिक्रमण व अवैध पार्किंग व निजी व्यवसाईयिक पार्किंग से भरे पड़े है।
सदर बाजार में नियमो के विपरीत बन रहे व बन चुके अवैध कॉम्प्लेक्श के बाहर अवैध पार्किंग व दुकानदारों द्वारा मासिक किराए पे दुकानदारों ने अवैध वसूली से अस्थाई अतिक्रमण पनपाये है जिससे रोड डिवाइडर के पीछे आम आदमी के आवागमन को जगह नही व बेसहारा नन्दियो व भटकते गॉवंश व दर्जनो की तादाद में वेज नॉन वेज की दुकानों के बाहर भटकते कुत्तों ने आम आदमी के आवागमन में जीना हराम कर दिया है।
व आम आदमी दुर्घटना ग्रस्त हो रहा है।
इस समस्या के समाधान को लेकर भाजपा व कोंग्रेस के जन प्रतिनिधियों ने आंख मूंद रखी है। भले व्यापार महासंघ व विभिन्न व्यापार मंडल जन प्रतिनिधियों को सरजवाब दरवाजे पे बुला कर स्वागत करते हो।पर सरजवाब दरवाजे पर सिन्दर्यीकरण के बाहर दरवाजे के भीतर उपली बाजार, इस्कॉन प्लाजा व मस्जिद के बाहर आम आदमी को आवागमन में भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है।
आज ऐसे ही वाक्यात में एक टेम्पो के पार्किंग के बाद ड्राइवर के नदारद होने से करीब आधे घण्टे तक जाम रहा व सुबह व शाम पिक अवर्स में नगर परिषद व यातायात पुलिस की नाकामी व अवैध पार्किंग व अस्थाई अतिक्रमणों से सड़क सुरक्षा व यातायात नियमो की उड़ती धज्जियो में शहर वासी इसे प्रश्शनिक अराजकता मान रहे है। व आगामी दिवाली के त्योहार को देखते हुए अतिक्रमणों की बाढ़ आने की सम्भावना है।
क्यो की राजनीतिक दवाब में तह बाजारी के मामूली शुल्क में दुकानदारों को नगर परिषद प्रशशन खुली छूट देगा।
नगर की महिला,सीनियर सिटीजन व स्टूडेंट इन अतिक्रमणों से प्रभावित है।
पर जिला मुख्यालय पर आला अधिकारियों के होते हुए भी जनता की समस्या पर ध्यान नही देने से जिला मुख्यालय की सड़कों पर अराजक स्थिति में अस्थाई अतिक्रमण,अवैध पार्किंग व एमयोयु गॉशाला के छोड़े पशुओ के आतंक से आम जन सदैव अनहोनी आशंका से ग्रस्त हो कर आवागमन को मजबूर है।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button