खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग मंत्री की अध्यक्षता में हुआ बैठक का आयोजन

प्रत्येक पात्र को योजनाओं का लाभ दिलवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये,
सिरोही, 09 अक्टूबर(हरीश दवे) ।

राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग व उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री सुमित गोदारा की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला परिषद सभागार में खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन हुआ।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रत्येक पात्र तक लाभ पहुंचाने के लिए खाद्य एवं नागरिक विभाग प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है। गिव अप अभियान की अवधि को भी 31 अक्टूबर 2025 तक बढा दिया गया है।
बैठक में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा ने गिव अप अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा के अपात्र लाभार्थियों विशेषतः आयकरदाता, राज्य/केन्द्रीय सरकारी कर्मी, चारपहिया वाहन धारकों तथा वार्षिक एक लाख से अधिक आय वाले परिवारों द्वारा स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा का लाभ त्याग करने की उपखंडवार तुलनात्मक प्रगति, एनएफएसए पोर्टल पर लम्बित वर्ष 2022 तथा वर्ष 2025 के आवेदनों के निस्तारण की गुणवत्ता की समीक्षा, जांच कमेटी की रिपोर्ट लिये जाने के निर्देशों की अनुपालना की स्थिति, स्वीकृत आवेदनों के जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा रेण्डमली सत्यापन कराने के निर्देशों की अनुपालना की स्थिति, खाद्य सुरक्षा योजना में नये जुडे लाभार्थियों की आधार सीडींग तथा ई केवाईसी की स्थिति, राशन डीलर्स के बकाया कमीशन तथा परिवहनकर्ताओं के बकाया बिल तथा भुगतान की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
रसद विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2022 में खाद्य सुरक्षा के लिए पोर्टल चालू होने पर सिरोही जिले में आदिनांक तक कुल 8664 आवेदनों का निस्तारण किया जा चुका है वहीं खाद्य सुरक्षा योजना 2025 में 26 जनवरी 2025 से खाद्य सुरक्षा के लिए पोर्टल चालू होने पर सिरोही जिले में अब तक कुल 6988 आवेदनों का निस्तारण किया जा चुका है शेष आवेदन जांच/सत्यापन के लिए प्रक्रियाधीन है। जिस पर मंत्री गोदारा ने आवश्यक कार्यवाही कर त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये।
खाद्य मंत्री गोदारा ने बैठक में एजेन्डावार बिन्दुओं की ब्लॉकवार समीक्षा की और प्रगति के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने आधार सीडींग और ईकेवाईसी के बारे में समीक्षा करते हुए डिजीटल सत्यापन और लक्षित वितरण के सम्बन्ध में भी आवश्यक निर्देश दिये।
इस दौरान सांसद लुम्बाराम चौधरी, विधायक समाराम गरासिया ने भी क्षेत्र में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की जुडी विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया साथ ही विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार करने और पात्र को लाभान्वित करने के लिए आवश्यक प्रक्रिया को भी जन-जन तक पहुंचाने की बात कही जिस पर मंत्री गोदारा ने सम्बन्धित अधिकारियों को कार्यवाही के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
मंत्री गोदारा ने जिला स्तर पर अभियान की सफल क्रियान्विति के लिए उचित मूल्य दुकानदारों, विभागीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ सतत समन्वय की बात भी कही, साथ ही क्षेत्रीय भाषा में खाद्य सुरक्षा से नाम हटाने एवं जोड़ने को लेकर विभागीय प्रक्रिया को प्रसारित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी, उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल, जिला रसद अधिकारी विनोद परमार, गणपत सिंह राठौड सहित अन्य उपस्थित थे।
मीडिया को संबोधित कर दी जानकारी
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रत्येक पात्र तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए विभाग प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। गिवअप अभियान में अब तक लगभग 38 लाख अपात्र लोगों द्वारा स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा छोडी गई है। गिवअप अभियान में अपात्र द्वारा खाद्य सुरक्षा छोडने के साथ साथ प्रदेश में 27 लाख से अधिक लोगों द्वारा ई केवाईसी सम्पन्न नहीं करवाई गई इससे स्वतः उनका नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हट गया।
उन्होंने बताया कि 26 जनवरी 2025 को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कर कमलो से खाद्य सुरक्षा पोर्टल के पुनः प्रारम्भ होने के बाद अब तक लगभग 65 लाख नए पात्र लाभार्थी खाद्य सुरक्षा से जोडे जा चुके हैं। राज्य सरकार के इस कदम से खाद्य सुरक्षा का लाभ वास्तविक पात्र को मिल रहा है। इसके साथ ही उन्हें मुख्यमंत्री रसोई गैस सब्सिडी योजना के तहत प्रति वर्ष 450 रू में 12 गैस सिलेंडर, मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना के तहत सुरक्षा बीमा एवं मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत निःशुल्क चिकित्सा भी मिल रही है। उन्होंने बताया कि सिरोही जिले में जिले में 59 हजार 432 व्यक्तियों ने गिवअप अभियान के तहत स्वेच्छा से अपना नाम हटाया और 84 हजार 817 नए लाभार्थी जुडे हैं। उन्होंने सक्षम व्यक्तियों से गिवअप अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा का लाभ छोडने की अपील भी की।
इस संवादददाता द्वारा खाद्य मंत्री श्री गोदारा को जिले के आंगन वाड़ी केंद्रों में अवधि पार खाद्य सामग्री व दूषित पोषाहार मिलने की जानकारी के बावजूद न जिला प्रशशन व जन प्रतिनिधि न रसद विभाग इस की जांच पड़ताल व कार्यवाही करने के प्रश्न पर उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार ने इसे गम्भीरता से लिया है।
व सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर गुणवत्तायुक्त पोशाहार मिलेगा व मिल रहा है।
इस बाबत विभाग को सजग किया गया है।

संपादक भावेश आर्य