धर्मराज्य

जीनगर समाज मंदिर में समपन्न हुआ अन्नकूट का कार्यक्रम

सिरोही(संवाददाता)।

दीपावली के अगले दिन ही कई मंदिरों में अन्नकूट के कार्यक्रम रखे जाते है। ऐसे ही शहर के सिरोही क्षेत्र में आर्य समाज रोड़ पर स्थिति जीनगर समाज मंदिर में अन्नकूट का कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम को लेखर जीनगर समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष हितेश आर्य ने बताया कि ठाकुर जी के मंदिर में हर वर्ष दीपावली के अगले दिन अन्नकूट का कार्यक्रम रखा जाता है। इसबार भी समाज के लाभार्थी महेंद्र कुमार, हंजारीमल, सुरेश कुमार, दलीचंद पुत्र कनीराम जी नाडोला चौहान निवासी सिरोही द्वारा अन्नकूट का चडावा लिया गया था। हर वर्ष की भाति सायं 5ः00 बजे ठाकुर जी की आरती के पश्चात् सभी समाज के बन्धुओं एवं अन्य लोगों को भी अन्नकूट की प्रशादी वितरित की गई। इस दौरान सरक्षक अमृतलाल आर्य, गोपालराम आर्य, नारायण राठौड़, धनारामजी, पुनाराम आर्य, सलाहकार शिवलाल जीनगर, संगठन मंत्री वगताराम आर्य, कोषाध्यक्ष रमेश जीनगर, सचिव नरेश चौहान, उपाध्यक्ष आनंदराज आर्य, एवं समस्त समाज बन्धु उपस्थित रहे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button