देशराज्य

निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में वीसी के जरिये चुनाव एवं त्यौहारों में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए

सिरोही(हरीश दवे) ।

विधानसभा आम चुनाव, 2023 की तैयारी की समीक्षा एवं आगामी त्यौहारों के मध्यनजर कानून एवं शांति व्यवस्था के संदर्भ में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग सिरोही में जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भंवर लाल की अध्यक्षता में विडियो कान्फे्रसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। जिसमें ब्लाॅक स्तर से ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी जुडे रहें।
जिला कलक्टर ने समस्त उपखंड अधिकारी, उप पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार एंव समस्त थानाधिकारियों को त्यौहारों के दृष्टिकोण से कानून एवं शांति व्यवस्था के संदर्भ में की जा रही कार्यवाही की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विधानसभा आम चुनाव, 2023 अन्तर्गत क्रिटीकल मतदान केन्द्रों का अंतिम रूप से निर्धारण, जिले में स्थित शेडो के मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दिवस पर संचार व्यवस्था के लिए कार्य योजना बनाने , सेक्टर अधिकरियों द्वारा भ्रमण एवं एसएसटी व एफएसटी दलों द्वारा नकद राशि व मादक पदार्थो की जब्ती के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भास्कर विश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्वाचन विभाग से प्राप्त दिशा-निर्देशों की अक्षरशः पालना करना सुनिश्चित करें। अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश सोनी ने यातयात व्यवस्था से लेकर जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं चुनाव से संबंधित कार्यो के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button