बोतल के चक्कर में गई नाबालिग बालिका ने गवाई जान ,

सिरोही(हरीश दवे) ।

मानसून की बारिश के बाद अखेलाव,कालकाजी दूधिया तालाब लबालब भर गए है। लेकिन सुरक्षा को लेकर व्यवस्था नाकाफी है।
वही दूधिया तालाब व अखेलाव तालाब में सुरक्षा वाल या लोहे की जालियां भी नही है जिसका परिणाम हर साल हादसे के रूप में प्रकट होता है जो
लाखेराव तालाब में फिर एक नाबालिग लड़की की जान गवाने के रूप नजर आया। आज करीब लगभग छं बजे के करीब तालाब की पाल पर गर्ई कागज व पॉलीथिन बीनने का काम करने वाली लड़कियां में से एक नाबालिग लड़की तालाब के पड़ी प्लास्टिक बोतल लेने के लिए जैसे ही झुकी लबालब भरे तालाब की और झुकी और पैर फिसलने से तालाब में डुब जाने से मौत हो गई।
घटना की जानकारी के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुची व आपदा प्रबंधन व एसडीआरफ की टीम भी पहुची तालाब के किनारे गाद व कचरा जमा हुआ था व लंबे समय तक रेसकियू ऑपरेशन के दौरान गोता खोरो ने नाबालिग युवती को तालाब से निकाला व राजकीय चिकित्सालय पहुचाया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।
घटना की जानकारी सॉसल मीडिया में वायरल होने के बाद तालाब पर नगर वासी भी उमड़ पड़े जिन्हें तालाब से दूर करने में पुलिस को कोशिश करनी पड़ी। आम जन प्रशासन द्वारा तालाब नदी किनारे सावधानी बरतने की हिदायत के बावजूद जनता में कुछ लोग चेतावनियां नजर अंदाज करते रहते है।


संपादक भावेश आर्य