ब्रेकिंग न्यूज़

लाला जगतनारायण की पुण्य तिथि पर हुआ रक्तदान शिविर,मरीजो को फल वितरण,


सिरोही(हरीश दवे)।

स्वतंत्रता सेनानी,आदर्शों के प्रतिबिंब,देश की एकता व अखंडता के लिए प्राण न्योछावर करने वाले हमारे पूज्य मार्गदर्शक अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 44 वी पुण्य तिथि पर राजकीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 24 रक्तवीरों ने रक्तदान किया व 24 यूनिट रक्त ब्लड बैंक में जमा करवाया।


आज सवेरे राजकीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक में केम्प की शुरुआत में लाला जगतनारायण की 44 वी पुण्य तिथि पर पीएमओ डॉ वीरेंद्र महात्मा,सभापति महेंद्र मेवाड़ा नगर परिषद सिरोही,पार्षद अनिल सगरवंशी,जय विक्रम हरण ,अष्विन कोठारी,समाज सेवी रोहित खत्री,केलाश परमार,बाबू सिंह माकरोड़ा, शिवलाल जीनगर,व स्वास्थ्य व चिकित्सा विभाग के राज्य सरकार से मनोनीत सदस्यों ने लालाजी को श्रद्धा पूर्वक याद किया।
इस अक्सर पर सिरोही सम्वाददाता हरीश दवे ने लाला जगत नारायण के जीवन वृत्त का परिचय देते हुए कहा की 31 मई 1899 को गुजरांवाला में जन्मे लालाजी 22 साल की आयु में देश के स्वाधीनता संग्राम में चल रहे असहयोग आंदोलन में लाला लाजपतराय के साथ जुड़ गए व साइमन कमीशन,नमक सत्याग्रह में हिस्सा लिया व करीब 15 साल जेल की कड़ी यातना भुगती।
उन्होंने हिन्द समाचार व पंजाब केसरी का प्रकाशन 1965 में किया व पंजाबी भाषा मे वृहद समाचार पत्र जग घंटी का प्रकाशन भी किया।


1974 में जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश पे इमरजेन्सी थोपी तो लाला जगतनारायण ने आपातकाल की पुरजोर खिलाफत की।जिसके परिणाम स्वरूप देश की आजादी के योद्धा लालाजी को मीसा बंदी के रूप में देश के संविधान को बचाने में 19 महीने कठोर जेल यातना भुगतनी पड़ी।
9 सितंबर 1981 को वो एक आई चेकअपकेम्प से लौट रहे थे तो आतंकवाद के शिकार हुए व देश की अखंडता के लिए प्राण न्यौछावर कर शहादत दी।
हरीश दवे ने ब्लड डोनेशन केम्प में सहयोग देने वाले डॉ विजय प्रसाद चौधरी ब्लड बैंक प्रभारी,डूंगाराम नर्सिंग ऑफिसर, लेब टेक.सरफराज अहमद, निशा सैनी, हुकुम सिंह,सोनिया पवार,काउंसिलर दुर्गा मेडम व हेल्पर दलपत को भी शिविर में अनुपम सेवाओ के लिए आभार जताया व साय काल जनाना अस्पताल मातृ शिशु कल्याण केंद्र चारो वार्डो में मरीज व उनके परिजनों को फल फ्रूट वितरित किये।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button