ब्रेकिंग न्यूज़

अरुण चतुर्वेदी का जताया आभार, किया स्वागत

सिरोही(हरीश दवे) ।

राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री, पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी के सोमवार को सिरोही जिला मुख्यालय प्रवास के दौरान भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के पूर्व जिला संयोजक लोकेश खंडेलवाल ने चतुर्वेदी का आभार एवं कृतज्ञता प्रकट करते हुए करीब 25 वर्ष पूर्व तत्कालीन मीडिया प्रदेश संयोजक चतुर्वेदी ने खंडेलवाल को मीडिया जिला संयोजक की जिम्मेदारी दी थी उसके लिए धन्यवाद व्यापित किया। अपने स्मरण व्यक्त करते हुए खंडेलवाल ने कहा कि भाई साहब चतुर्वेदीजी ने 25 वर्ष पूर्व भाजपा जिला मीडिया संयोजक की जिम्मेदारी उन्हें दी जिसे उन्होंने पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाया था और आज भी वे लगातार पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। खंडेलवाल ने इस मौके पर चतुर्वेदी को प्रदेश में हजारों कार्यकर्ताओं का निर्माण करने वाले पार्टी का जुझारू नेता बताया। इस पर चतुर्वेदी सहित उपस्थित भाजपा जिला टीम और पार्टी पदाधिकारीयों ने करतल ध्वनि से तालियां बजाकर खुशी जताई। खंडेलवाल ने चतुर्वेदी का भाजपा दुपट्टा पहनाकर स्वागत सत्कार किया।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button