ब्रेकिंग न्यूज़

जिला कलेक्टर सिरोही में अरुस्मा ने सौंपा ज्ञापन, राजसेस महाविद्यालयों में मंत्रालयिक कर्मचारियों के रिक्त पदों पर संविदा नियुक्तियों का किया कड़ा विरोध एवं प्रदर्शन

सिरोही(हरीश दवे) ।

अखिल राजस्थान उच्च शिक्षा मंत्रालयिक कर्मचारी संघ (अरुस्मा) द्वारा जिलाध्यक्ष चांदकरण सोनी, एवं जिला अध्यक्ष राजस्थान सहायक कर्मचारी संघ एकीकृत अरविंद प्रजापती नेतृत्व में राजसेस महाविद्यालयो में मंत्रालयिक संवर्ग के स्वीकृत पदों को कॉलेज शिक्षा विभाग के मूल मंत्रालयिक कर्मचारी संवर्ग में शामिल किए जाकर स्थाई नियुक्तियाँ करने एवं 31अगस्त 2025 के मंत्रिमंडल एवं मंत्रिपरिषद की बैठक में उक्त पदों पर संविदा नियुक्तियों के प्रस्ताव के अनुमोदन के विरोध दर्ज करवाने के लिए जिला कलेक्टर,डॉ. दिनेश राय सापेला के द्वारा मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।
चांदकरण सोनी जिलाध्यक्ष सिरोही, अरुसमा ने बताया कि- राजसेस महाविद्यालयो में स्वीकृत मंत्रालयिक पदों को कॉलेज शिक्षा विभाग के मूल मंत्रालयिक संवर्ग में सम्मिलित किया जाए और इन पर सीधी भर्ती, पदोन्नति एवं स्थानांतरण के माध्यम से स्थाई नियुक्तियाँ की जाएं। संविदा नियुक्तियों से महाविद्यालयों के संचालन में अस्थिरता और कर्मचारियों की भविष्य सुरक्षा पर गहरा प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। सरकार अपने 31 अगस्त के मंत्रिमंडल के फैसले पर पुनर्विचार करें।
इसी क्रम में धीरज कुमार, जिला महामंत्री सयुक्त कर्मचारी महासंघ , सोमदत्त जांगिड़, हितेश कुमार विभागीय मंत्रालयिक कर्मचारी उपस्थित रहे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button