बजट घोषणाओ की विभागवार समीक्षा बेठक में प्रभारी मंत्री ने दिए आवस्यक निर्देश,

सिरोही(हरीश दवे)।

प्रभारी मंत्री केके बिश्नोई की अध्यक्षता में रविवार रात आत्मा सभागार में जिले में अतिवृष्टि के संबंध में राहत व बचाव आदि कार्यों,तैयारियों के साथ साथ राज्य सरकार की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के संबंध में बैठक का आयोजन हुआ।
प्रभारी मंत्री ने आमजन के हित के लिए पूर्ण तत्परता से कार्य करने व अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के दिए निर्देश।बजट घोषणाओं की विभागवार समीक्षा करते हुए त्वरित क्रियान्विती करने,लंबित कार्यों के संबंध में शीघ्रातिशीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही।विभागीय अधिकारियों से जिले में हुए वृक्षारोपण पर चर्चा करते हुए वृक्षारोपण को राज्य सरकार की प्राथमिकता बताया।
जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी, डीसीएफ मृदुला सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ दिनेश राय सापेला,ए एस पी किशोर सिंह,मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल,उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल,गणपत सिंह एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

संपादक भावेश आर्य