गायत्री शक्तिपीठ ट्रस्ट का हुआ पुनर्गठन,रंजनदेवी बनी मुख्य प्रबध ट्रस्टी

सिरोही(हरीश दवे) ।

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देश पर सिरोही गायत्री शक्तिपीठ ट्रस्ट का पुनर्गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से श्रीमती रंजन देवी को मुख्य प्रबंध ट्रस्टी चुना गया। गायत्री शक्तिपीठ के मीडिया प्रभारी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार से आए प्रतिनिधि श्यामसिंह चौधरी,, शिवचरण चतुर्वेदी,सुरेश शर्मा, एवं पाली उपजोन के प्रभारी हरिगोपाल सोनी,व सह प्रमुख ट्रस्टि सत्यनारायण शर्मा की मौजूदगी में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में गायत्री शक्तिपीठ ट्रस्ट मंडल के पुनर्गठन के साथ चार प्रबंधन समिति एवं कार्यकारिणी समिति का भी विधिवत पुनर्गठन किया गया। वर्मा ने बताया कि निवर्तमान ट्रस्ट मंडल के कार्यकाल पूर्ण होने पर ट्रस्ट मंडल का पुनर्गठन किया गया। गायत्री शक्तिपीठ के निवर्तमान मुख्य प्रबंध ट्रस्टी रमेश गोमतीवाल ने बताया कि ट्रस्ट मंडल में सात ट्रस्टियो को चुना गया जिसमें मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्रीमती रंजन देवी उप मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्रीमती लीला मिस्त्री को चुना गया वही श्रीमती शुचिता गोमतीवाल, श्रीमती उर्मिला खंडेलवाल, श्रीमती इंदिरा खत्री, श्रीमती शालिनी वर्मा एवं श्रीमती संतोष प्रजापत को सर्व सम्मती से ट्रस्टी नियुक्त किया गया। गोमतीवाल ने बताया कि देवालय प्रबंधन, वित्त समिति,आंदोलन समिति,एवं संगठन समिति का भी गठन किया गया। गोमतीवाल ने बताया कि सभी समितियों म ेंयोग्यता ओर सेवा भावना को प्राथमिकता देखते हुए सदस्यों का चयन किया गया। गोमतीवाल ने बताया कि सभी नव ट्रस्ट मंडल के सदस्यों को शांतिकंुज से आए प्रतिनिधियों ने गायत्री परिवार के आदर्शों, नियमों, सिद्धांतों को समझने और उनका पालन करते हुए अपने दायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करने की शपथ दिलवाई ।सदस्यो ने गुरूदेव श्री राम शर्मा आचार्य के विचारों ,आदर्शो एवं मिशन की मर्यादा का पालन करने का समुहिक संकल्प लिया । बाद में नवनियुक्त ट्रस्टियों का तिलक करके स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला संयोजक कन्हैयालाल पुरोहित,रमेश मिस्त्री,रतनलाल पुरोहित,हरीश खण्डेलवाल,लक्ष्मीनारायण गर्ग,हितेश खण्डेलवाल,प्रशांत दवे,परिवाजक राधेश्याम,तारादेवी,बादाम जाट सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य