17 वर्ष में माकरोडा तो 19 आयु वर्ग में पेरवा रही विजेता

सिरोही(हरीश दवे)।

69वी जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का समापन आज बाल अधिकारिता विभाग के परिवीक्षा अधिकारी रणछोड़ गर्ग, भाजपा जिला महामंत्री गणपत सिंह राठौड़, कृष्णगंज भाजपा मंडल अध्यक्ष हार्दिक देवासी के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
प्रवक्ता राकेश पुरोहित के अनुसार प्रतियोगिता के फाइनल में 17 वर्ष आयु वर्ग में माकरोडा ने नांदिया को पारी व 9-8 से रौंदा। वही 19 वर्ष आयु वर्ग में पेरवा ने माकरोडा को कड़े मुकाबले में 8-7 से शिकस्त दी। दोनों ही फाइनल में मेजबान टीम का शानदार प्रदर्शन रहा। साथ ही माकरोडा ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित होने के कारण दोनों मैच काफी रोमांचक रहे।
प्रधानाचार्य तरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज समापन समारोह भाजपा जिला महामंत्री गणपत सिंह राठौड़ ने खिलाड़ियों को जीवन मे सदैव अनुशासन बनाये रखने की सीख दी। वही परिवीक्षा अधिकारी, बाल अधिकारिता विभाग रणछोड़ गर्ग ने पढ़ाई के साथ खेलो का महत्व बताते हुए विजेता टीमो को बधाई दी।
शारीरिक शिक्षक शम्भू सिंह सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 वर्ष आयु वर्ग में माकरोडा, नांदिया व मारोल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही 19 आयु वर्ग में पेरवा, माकरोडा व कोजरा क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में 17 वर्ष आयु वर्ग में माकरोडा के गोपाल देवासी तो 19 वर्ष में पेरवा के नारायण सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।
माकरोडा के विजयी रहने पर माकरोडा गाँव ने खुशी का माहौल रहा। ग्रामीणों में ढोल के साथ शोभायात्रा निकालकर विजेता खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि बाबू सिंह पंवार, ओबसिंह देवड़ा, गोविंद सिंह देवड़ा, देवेंद्र सिंह देवड़ा, यशवंत सिंह पंवार, चेतन प्रजापत, लक्ष्मण प्रजापत, नटवर रावल, अधिवक्ता मनोज रावल, भुबाराम मेघवाल, गोमाराम मेघवाल, नेता राम मेघवाल, नवल सिंह, भीखसिंह देवड़ा, थाना राम देवासी, गोपीलाल, शिक्षक मनोज कुमार, कालूराम, बलवंत सिंह, सुंदर सिंह, जगदीश सुथार, हरीश सोलंकी, महेश दान, चंद्र कला खत्री, प्रकाश माली, सुरेंद्र सिंह, श्रीपाल सिंह, अरविंद कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे


संपादक भावेश आर्य