ब्रेकिंग न्यूज़

शहर चलो अभियान पूर्व तैयारियों में शिविरो में नही जुट रही जनता,


मुख्य शिविर होंगे 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक


सिरोही(हरीश दवे)।

शहर चलो अभियान 2025 के तहत पूर्व तैयारी शिविर नगर परिषद परिसर में 4 सितंबर से 13 सितंबर तक व मुख्य शिविर 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक नगर परिषद परिसर में आयोजित किया जा रहे हैं उक्त शिविरों में सफाई संबंधी कार्य, स्ट्रीट लाइट चालू करना व नई लाइट लगाना संबंधी कार्य, राजस्व शाखा संबंधी कार्य भूमि शाखा संबंधी कार्य, योजना शाखा संबंधित कार्य एवं योजनाओं के आवेदन करना और उनकी स्वीकृति जारी करना भूमि संबंधी सभी प्रकार के कार्य जिसमें 69 ए पट्टे 90 A 90 B के पट्टे कच्ची बस्ती पट्टे और शहर में सार्वजनिक पार्कों गार्डन सार्वजनिक सामुदायिक भवनों, रेन बसेरा आदि के रखरखाव का कार्य,सड़क मरम्मत व पेच वर्क का कार्ये, जन्म मृत्यू विवाह प्रमाण पत्र जारी करने का कार्य आदि कार्य शहर चलो अभियान 2025 शिविर में संपादित किए जाएंगे। और मौके पर ही आमजन को राहत प्रदान की जाएगी उक्त शिविर से पूर्व तैयारी शिविर जो कि नगर परिषद परिसर में 4 सितंबर से प्रारंभ किया गया है जो 13 सितंबर तक निरंतर चलेगा और इसके बाद में मुख्य शिविर 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक वार्ड वाइज नगर परिषद सिरोही में संपादित किए जाएंगे शिविर में आज सहायक प्रशासनिक अधिकारी अशोक माली सहायक सांख्यिकी अधिकारी अधिकारी, चंद्रभान चौधरी,जिला परियोजना अधिकारी ओम सिंह, जिला परियोजना अधिकारी हनुमान शर्मा कनिष सहायक जगदीश पटेल आदि शिविर में उपस्थित रहकर आमजन की समस्याओं का मौके पर निपटारा कर रहे हैं।
हालांकि नगर परिषद ने अपने स्तर पर शहर चलो अभियान का प्रचार प्रसार भले चलाया हो लेकिन नगर के 35 वार्डो की जनता चल रहे शिविरों से अनभिज्ञ है।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button