मेर मंडवाड़ा होकी में जिला चैम्पियन बना,अरविन्द पवेलियन में हुआ समापन समारोह,

सिरोही(हरीश दवे)।

जिला स्तरीय 14 वर्ष छात्र हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन अरविंद पवेलियन सिरोही में हुआ। मुकाबलों सभी को कडे मुकाबले मे हराते हुए मेर मंडवाड़ा जिला चैम्पियन बना ।मेर मंडवाडा ने अजारी को 2- 0 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया ।अजारी द्वितीय स्थान पर रहा ।बालदा ने आदर्श विद्या मंदिर सिरोही को 3- 0 जीरो से हराकर तृतीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के समापन समारोह के अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा विपिन डाबी ,प्रधानाचार्य महात्मा गांधी विद्यालय ईश्वर पुरोहित ,समाजसेवी एवं भामाशाह जय विक्रम हरण ,सेंड जे के डी के संस्थापक मनोज पुरोहित,वरिष्ठ कर्मचारी नेता गोपाल सिंह राव ,पर्यवेक्षक वीरेंद्र सिंह भाटी, संयोजक महेंद्र सिंह देवड़ा रहे ।निर्णायक परमवीर सिंह देवड़ा ,लोकेंद्र सिंह देवड़ा ,मोहित सिंह देवड़ा ,किशोर कुमार, अनुराग ,राकेश ठाकुर रहे ।प्रतियोगिता में सुश्री पूजा भायल ,अभिजीत स्पोर्ट्स अकादमी के संचालक राजेंद्र सिंह देवड़ा, प्रभारी विशाल सिंह देवड़ा ,ओमप्रकाश , दशरथ प्रजापत उपस्थित रहें ।खेले गए मुकाबले में प्रथम मेर मंडवाड़ा द्वितीय अजारी और तृतीय स्थान पर बालदा को ट्रोफी व प्रत्येक खिलाड़ी को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।अभिजीत स्पोर्ट्स अकादमी की ओर से दिनेश कुमार बालदा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में हॉकी स्टिक प्रदान की गई।आयोजन में जय विक्रम हरण,मनोज पुरोहित जेकेडी स्कूल सहित भामाशाहों का सहयोग सराहनीय रहा ।होकी संघ के मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह राव ने बताया कि मुश्किल परिस्थितियों में भामाशाहों ने समर्पित भाव से सहयोग किया ।होकी संघ के जिला अध्यक्ष व सम्पूर्ण जिला कार्यकारिणी ने भामाशाहों का आभार जताया।


संपादक भावेश आर्य