धर्मराज्य

हाथल के अम्बे माता मंदिर में गरबों का हुआ आयोजन, खीर प्रसादी का हुआ वितरण

रेवदर (विक्रम कुमार डाबी)।

हाथल स्थित अम्बे माताजी मंदिर में प्रतिवर्ष शरद पूर्णिमा तक गरबों का आयोजन होता है। इस बार भी गरबों की धूम रही। युवक-युवतियों ने पारम्पारिक वेशभूषा पहन कर आकर्षण गरबा नृत्य किया। हालांकि शरद पूर्णिमा को चंद्र ग्रहण होने के कारण चौदश को ही गरबों की पूर्णाहुति की गई। इस अवसर पर युवक-युवतियों ने जमकर गरबा खेला गया। जगदीश धारावत ने बताया कि शरद पूर्णिमा को चंद्र ग्रहण होने से एक दिन पूर्व ही आशाबेन डायालाल भट्ट की तरफ से खीर प्रसादी का वितरण किया गया। युवा मंडल द्वारा सभी को पारितोषिक वितरण किया गया। इस अवसर पर मनीष भट्ट, प्रफुल्ल खुत, जयेश वोरा, अमृतलाल वोरा, विरेश भट्ट, चिराग त्रिवेदी, त्रिकम ओझा, कमलेश टाक, यसवंत टाक समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button