
सिरोही(हरीश दवे)।
पतंजलि हरिद्वार से योग गुरु परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज के परम शिष्य पूज्य स्वामी डॉक्टर परमार्थ देव जी के सिरोही आगमन पर भव्य इंटीग्रेटेड योग शिविर एवं कार्यकर्ता बैठक का आयोजन शहर के प्रथमेश गार्डन में संपन्न संपन्न हुआ ।
भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि स्वामी परमार्थ देव जी द्वारा प्रातः योग शिविर में इंटीग्रेटेड योग साधना, आसान, प्राणायाम, सूक्ष्म व्यायाम एवं ध्यान का लगभग दो घंटे का सत्र रहा जिसमें योग एवं आयुर्वेद के माध्यम से विभिन्न असाध्याय रोगों पर विजय पाने के सूत्र बताएं । युवाओं एवं बच्चों को योग के माध्यम से रोग प्रतिरोधक क्षमता एवं स्मरण शक्ति बढ़ाने के साथ राष्ट्र निर्माण में युवाओं एवं मातृशक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया । स्वामी जी ने कहा कि मन, वचन एवं कर्म से योग की साधना ही सिद्धि प्राप्ति का साधन है । सभी योग शिक्षकों से अधिक से अधिक योग कक्षाओं के माध्यम से स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका हेतु आह्वान किया । योग शिविर में प्रातः 5ः30 बजे से ही शहर के सैकड़ो योग प्रेमी माताएं बहने, वृद्ध एवं युवाओं का उत्साह रहा ।
इस अवसर पर संत पागल बाबा समाजसेवी रघु भाई माली डॉक्टर गौरव, पतंजलि के राज्य एवं जिला प्रभारी, तथा शहर के विभिन्न कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही । पूज्य स्वामी परमार्थ देव जी द्वारा कार्यकर्ता बैठक में भी प्रांत के विभिन्न दायित्वधारी कार्यकर्ताओं को योग घर घर योग पहुंचने का आह्वान किया ।
हरिद्वार से प्रत्यक्ष योग गुरु स्वामी रामदेव जी द्वारा सिरोही के योग प्रेमियों को ऑन लाइन फोन के माध्यम से 11 मिनट तक उद्बोधन एवं उत्साह वर्धन किया गया । योग ऋषि रामदेव जी ने बताया की जीवन का सबसे बड़ा सत्य कृतज्ञता है । जिस प्रकार ईश्वर से यह मानव शरीर उपहार में मिला है तो ईश्वर के प्रति हमें हमेशा कृतज्ञता रखनी चाहिए एवं मानव सेवा में योग साधना सेवा के माध्यम से हमेशा परिष्कृत करते रहे । स्वामी रामदेव जी ने सिरोही के सभी योग शिक्षक एवं कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी ।
बैठक में मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष महेंद्र मेवाड़ा सहित, सिरोही, पाली, जोधपुर, बालोतरा, जालोर एवं नागौर से आए सभी कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही । कार्यक्रम में पतंजलि राज्य प्रभारी समंदर सिंह राठौड़, राज्य युवा प्रभारी नरेंद्र परिहार, मीडिया प्रभारी दिलीप तिवारी, किसान प्रभारी करणाराम चौधरी, हुकमाराम चौधरी, विक्रम आंजना, प्रमोद जी, ओंकार सिंह उदावत, विक्रम सिंह यादव, जय विक्रम हरण, राजेंद्र नरूका, रमेश बामणिया, महिला प्रमुख पवन आर्य, दमयंती डाबी, डॉ जगदीश आर्य, मधुसूदन त्रिवेदी, रघु भाई माली, चेताराम माली, डॉक्टर सुनंदा जैन रामनारायण शास्त्री, डॉक्टर जगदीश राजेंद्र सिंह राठौड़, डॉ गौरव, रत राम सुथार, हरीश खत्री, नीलम सिंह हर्षित सिंह, नेहा चौरसिया, माधुरी खत्री सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
रामनारायण शास्त्री, डॉक्टर जगदीश आर्य पवन आर्य द्वारा योग सत्र में अनवरत यज्ञ का कार्यक्रम कर वातावरण को शुद्धिकरण में योगदान रहा । स्वामी परमार्थ देव जी ने आराम हराम है एवं कार्यांतर ही विश्राम है को चरितार्थ करते हुए कार्यक्रम के बीच मध्य विराम में माली समाज सेवा संस्थान एवं आदर्श बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही की बालिकाओं एवं युवाओं को ऊर्जावान उद्बोधन में राष्ट्र निर्माण में युवाओं की सहभागिता पर चर्चा की एवं योग साधना को जीवन में धारण का आह्वान किया ।
संपादक भावेश आर्य