ब्रेकिंग न्यूज़

सांसद ने पंजाब केसरी संवाददाता के घर जाकर ली कुशलक्षेम, स्वास्थ्य पर ध्यान रखने के दिए निर्देश


सिरोही(हरीश दवे) ।

स्थानीय सांसद लुंबाराम चौधरी ने आज समाचार पत्र पंजाब केसरी के संवाददाता व भाजपा मन की बात विधानसभा क्षेत्र के संयोजक हरीश दवे के घर पहुंचकर उनकी कुशलक्षेम पूछी। संपादक के हाल ही में आंखों का ऑपरेशन करवाने की खबर मिलते ही सांसद ने व्यक्तिगत रूप से उनका हालचाल जाना और उन्हें पूर्ण स्वस्थ्य लाभ की शुभकामनाएं दीं।
सांसद ने संवाददाता से लंबी बातचीत की और उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के साथ भारतीय जनता पार्टी में एक कार्यकर्ता व पदाधिकारी के रूप में उनका योगदान, समर्पण, संगठन के प्रति प्रतिबद्धता का सराहनीय है और जल्दी स्वस्थ होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।
सांसद ने संवाददाता को दवाइयों और उचित आहार का पालन करने की सलाह दी तथा आवश्यकता पड़ने पर हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर संवाददाता ने सांसद का आभार जताते हुए कहा कि उनका यह व्यक्तिगत स्नेहपूर्ण व्यवहार प्रेरणादायक है। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना की है।
सांसद के साथ जिला महामंत्री गणपत सिंह राठौड़, चिराग रावल, लोकेश खंडेलवाल, कल्पना पुरोहित, महिपालसिंह चारण, ध्रुव माली सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी थे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button